बोईदा में धूमधाम से हुआ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन,निकाली शोभायात्राएं…
हरदीबाजार – ग्राम बोईदा गुड़ी चौक व सिद्ध बाबा चौक दुर्गा उत्सव समिति ने धूमधाम से मां दुर्गा देवी की प्रतिमाओं का बड़े तालाब में विसर्जन किया।डीजे की धुन पर युवकों ने जमकर नाचे तो वहीं देवी जसगीत और मांदर की धुन में मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा निकाली गई।मांदर की थाप जसगीत में महिलाएं और युवा झूमते हुए विसर्जन यात्रा में शामिल हुए।
जय माता दी जयकारे के साथ विसर्जन किया।मां दुर्गा की प्रतिमा का पूरे गांव के लोगों ने दर्शन किया।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत,कौशल श्रीवास,जनकराम पटेल, राजकुमार मरावी,रामकुमार जगत,सोमु मरावी, दुर्गेश मरावी,यश जगत,अमन श्रीवास, बिरेंद्र मरावी,शेखर पटेल,निर्मल पटेल,सूरज श्रीवास,अजय पटेल,
शिव पटेल, तुलाराम ओटी, द्वारिका यादव, मनीराम पटेल, अंजोर पटेल,नंदू पटेल,लहुर पटेल, रामानंद पटेल, हनुमान दास मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।