General
बालको कर्मचारी संघ ने गोष्टी कार्यक्रम कर मनाया समरसता दिवस
कोरबा – बालको कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने दिनांक 14/10/24 को संगठन कार्यालय में श्रद्धेय दंतोपंत ठेंगरी जी की पुण्य तिथि व समरसता दिवस को गोष्टी शरद नायर की अध्यक्षता में मनाया।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री माखन वर्मा ने किया कार्यक्रम में संघ के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ बी के तिवारी जी ने इस दिवस की महत्ता के विषय को सभी
कार्यकताओं को बताया सुरेन्द्र शर्मा ने श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का जीवन परिचय व संगठन के स्थापना व समरसता दिवस के महत्व के विषय में सभी को बताया इस कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी व कार्यकता उपस्थित हुए।