बंगाली चाल वासियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को नम आंखों से की विदाई
– जिले के टी. पी नगर स्थित बंगाली चाल में बंगाली समाज के ऐसे 40 परिवार निवास करते हैं ।जो विगत 42 वर्षों से दुर्गा पूजा उत्सव का निरंतर आयोजन करते आ रहे हैं। हर वर्ष कुछ नया करने का जज्बा इन बंगाली चाल के निवासियों में दिखता है। यह दुर्गा पूजा पूरे जिले में एक अलग पहचान बना चुकी है। मां दुर्गा की आराधना षष्ठी से प्रारंभ कर नवमी तक पूरे विधि विधान से किया जाता है। विजयादशमी के दूसरे दिन बंगाली चाल वासियों ने मां दुर्गा को मिठाई खिलाकर व सिंदूर लगाकर नम आंखों से विदाई दी। और एक दूसरे को महिलाओं ने सिंदूर लगाकर सिंदूर की होली भी खेली । मां दुर्गा के विदाई के वक्त बंगाली चाल के सभी महिलाएं पुरुष, बच्चों ने नदी घाट तक जाकर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया व अगले साल फिर से आने की कामना की।