पम्प हाउस में डांस प्रतियोगिता में शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन
कोरबा। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति पम्प हाउस द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता में पार्षद नरेंद्र देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देवांगन ने विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयादशमी पर्व। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है, विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह पर्व आपके जीवन में खुशियों और सफलताओं का संचार करे। उन्होंने कहा कि आशा है कि इस दिन आपको जीवन में नई ऊर्जा, साहस और विजय की प्राप्ति हो। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की छुपी हुईं प्रतिभा की सामने आने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में विशिष्ट तिथि के रूप में कार्तिक राम साहू,मुकेश बग्गा पूर्व पार्षद एव पूर्व एल्डरमेन, रमेश चन्द्र गुप्ता, रमेश केशरवानी कार्यक्रम के आयोजक सतीश केशरवानी , गिरवर राठौर ,मोनू श्रीवास ,राम यादव ,गंगा पूरी,संजय कामले, मुकुंद कंवर समेत अन्य उपस्थित रहे।