KORBA
शाम ढलते ही स्कूल परिसर बन जाता है शराबियों का अड्डा
हरदीबाजार- शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला बोईदा में शाम ढलते ही स्कूल परिसर बन जाता है शराबियों का अड्डा, जिससे छात्रों के साथ शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है। शाम ढलते ही असमाजिक तत्व स्कूल के अंदर पहुंच जाते हैं और शराब पीकर बोतल व गंदगी फैला रहे हैं।शराब पीने के बाद बोतल और खाद्य पदार्थों की पन्नी वहीं पर फेंकर चले जाते हैं। असमाजिक तत्वों ने स्कूल के बाथरूम के साथ अन्य सा मानो को तोड़फोड़ दिया है।