कांग्रेस के कटघोरा विधानसभा आईटी सेल,सोशल मीडिया के अध्यक्ष शुभम शुक्ला ने बिजली,सड़क,पानी, डस्ट से लेकर हैवी ब्लास्टिंग की समस्याओं को लेकर एसईसीएल को सौंपा ज्ञापन
कोरबा – एसईसीएल गेवरा व दीपका महाप्रबंधक को कांग्रेस के कटघोरा विधानसभा आईटी सेल, सोशल मीडिया के अध्यक्ष शुभम शुक्ला ने सड़क, बिजली, पानी,डस्ट और हैवी ब्लास्टिंग की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं। इसमें कोयला खनन में हैवी ब्लास्टिंग से आसपास गांवों में रह रहे लोगों की परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
ज्ञापन में शुभम शुक्ला ने बताया कि एसईसीएल की गेवरा व दीपका खदानों में कोयला निकालने नियंत्रित ब्लॉस्टिंग होने और इसकी तीव्रता अधिक होने से कोल डास्ट के गुबार उठते हैं,जो क्षेत्र में काले बादल की तरह छा जाते हैं। तब मापदंडों के अनुरूप नियंत्रित ब्लॉस्टिंग से क्षेत्रवासियों को राहत दी जाए। खदान प्रभावित गांवों के बेरोजगार युवाओं को आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार देने ध्यान में प्राथमिकता देने में ध्यान नहीं दे रही है।
दीपका – हरदीबाजार बायपास रोड में भारी वाहनों के कोल परिवहन से कोयले का मोटा डस्ट जमा है,मगर इसकी सफाई कराने प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। धूल उड़ने से बाइक से आवाजाही के दौरान सड़क हादसे का डर बना रहता है।शुभम शुक्ला ने कहा है कि 7 दिनों के भीतर खदान प्रभावितों को राहत देने ठोस कदम नहीं उठाने पर आंदोलन करने बाध्य होंगे।