KORBA

खिलाड़ियों के लिए अनुशासन व खेल भावना जरूरी है : प्रेमचंद पटेल

SAMIR EXPRESS KORBA – खिलाड़ियों के लिए अनुशासन व खेल भावना जरूरी है, सभी खिलाड़ी को खेल को संपूर्ण खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और विपक्षी खिलाड़ियों की तरह नहीं बल्कि एक मित्र की तरह खेलना चाहिए। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया। उन्होंने शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय को कबड्डी मैट प्रदान करने की घोषणा की। एवं एक सेट साउंड सिस्टम देने की घोषणा की।

ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।  आयोजक संस्था के प्राचार्य डॉ मदनमोहन जोशी ने सभी आगंतुक खिलाड़ियों एवं अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल विभाग के अधिकारियों ने कटघोरा कॉलेज के आयोजन व्यवस्था पर विश्वास जताकर हमें इसी सत्र में कबड्डी प्रतियोगता के दुबारा आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले 19 अक्टूबर को ही परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता महिला वर्ग का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। मुझे विश्वास है हमारा कॉलेज अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी करेगा। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद पटेल,जिला मंत्री संजय शर्मा सांई मन्नू राठौर,सदस्य सतीश जायसवाल, डॉ पवन सिंह सदस्य एवं पूर्व राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी, चिंटू अग्रवाल, किशन केशरवानी,अतुल, अनुराग, समजीत सिंह, रूपेश डिकसेना, नितिन देवांगन विशेष रुप से उपस्थित रहे। वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ बी एस राव ने आयोजक संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा खेल के आयोजन के लिए हमेशा तैयार रहती है।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। शनिवार को यह आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार की टीम विजेता रही और पीजी कॉलेज कोरबा की टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा, शासकीय ग्राम्यभारती महाविद्यालय हरदीबाजार, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा, शासकीय प्यारेलाल कंवर महाविद्यालय भैसमा, शासकीय महाविद्यालय बरपाली, शासकीय महाविद्यालय दीपका, जिफसा महाविद्यालय कुचेना एवं शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा एवं शासकीय महाविद्यालय दीपका के बीच खेला गया।

जिसमें कटघोरा विजयी रहा। प्रथम सेमीफाइनल पीजी कॉलेज कोरबा एवं शासकीय मुकुटधर पांडेय कॉलेज कटघोरा के बीच खेला गया, जिसमें पीजी कॉलेज कोरबा विजेता रही। द्वितीय सेमीफाइनल मैच शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार एवं शासकीय महाविद्यालय भैसमा के बीच खेला गया, जिसमे हरदीबाजार कॉलेज विजयी हुई। फाइनल मैच शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा एवं शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के बीच आयोजित हुआ, जिसमें शासकीय ग्राम्यभारती महाविद्यालय हरदीबाजार की टीम विजेता रही और पीजी कॉलेज कोरबा की टीम उपविजेता रही। रानू राज, अरविंद, मुकेश,कमलकान्त, रविन्द्र, मुकेश कोराम, राजेश, जयनन्द, कोनेंन, बंटी, उत्तम विजेता टीम की हिस्सा रहीं। वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ बी एस राव, अनिमा तिर्की,  रविन्द्र कुमार ध्रुव,कमला सिदार, नंदिता महंत, वीरेंद्र श्रीवास, मनोज श्रीवास, भावना पांडे, राजकुमारी मरकाम, ऑफिसियल निर्णायक धीरेंद्र कुमार, जशवंत उइके, संजू बरेठ, पुरेन्द्र मंनेवार का प्रतियोगता के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। विभिन्न टीमों की कैप्टन पुराण, रानू राज, संदीप, सुशील, जयप्रकाश द्वारा लेखनी भेंटकर सभी अधिकारियों का सम्मान किया गया। आरंभ में अतिथियों के द्वारा अगरबत्ती प्रज्ज्वलन, श्रीफल तोड़कर, खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर, सिक्का उछालकर टॉस के माध्यम से खेल का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्रीड़ा समिति के सदस्य एवं आभार प्रदर्शन राजकुमारी मरकाम क्रीड़ा अधिकारी शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा ने किया। सदस्य भुनेश्वर कुमार का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक संचालन में डॉ पूनम ओझा, डॉ नूतन पाल कुर्रे, डॉ प्रिंस कुमार मिश्रा, डॉ धरमदास टंडन, प्रेमनारायण वर्मा, शैलेन्द्र ओट्टी, धर्मेंद्र, प्रतिमा कंवर, राकेश आजाद, गंगाराम पटेल, संजय लहरे, कुमकुम सिंह, नम्रता पटेल, मानसी साहू , कीर्ति मरकाम, क्रान्तिकुमार दीवान, चंचल वैष्णव, मनहरण श्याम, सविता, कंचन देवी, विकास कुमार, देवेंद्र, महिपाल, अनित यादव,  विश्वजीत, हरपाल सिंह, हिमांशु जात्रा, गौरव खांडे, जगजीत सिंह, प्रदीप, कैलाश कुमार, श्वेता कंवर, स्पोर्ट्स विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला सेल, आईक्यूएसी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×