गोंडवाना स्वाभिमान दिवस पर लगेगा रक्तदान शिविर
कोरबा/पाली – स्व. दादा हीरा सिंह मरकाम के चतुर्थ पुण्यतिथि को गोंडवाना स्वाभिमान के रूप में मनाया जाएगा। इसकी तैयारी का जायजा प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप मरकाम, विधायक प्रतिनिधि जीत लाल बिंझवार, ने दादा के समाधि स्थल पहुंच कर जायजा लिये। साथ ही आयोजक टीम को कार्यक्रम की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने बात कही, ताकि दादा के कार्यक्रम में पहुंचने वाले अतिथियों, कर्मठ सिपाहियों, श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधाओं का आभास न हो। और कार्यक्रम सफल हो। बैनर पोस्टर नहीं लगने पर कार्यकर्ताओं एवं अन्य साथियों से कहा कि अपने क्षेत्र में बैनर पोस्टर – लगाएं तथा लोगों को अधिक संख्या में आने के लिए कहा जाए।कुलदीप मरकाम ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा कोरबा के तत्वाधान में स्व. दादा हीरा सिंह मरकाम के चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं यातायात जन जागरूकता अभियान किया जाना है।