सुधा श्याम बनी सब इंस्पेक्टर,परिवारजनों ने मिठाई खिलाकर जश्न मना बधाई दिया
पाली : ग्राम माखनपुर की सुधा श्याम सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित हुई है। यहां बताना होगा लंबे इंतज़ार के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के एसआई परीक्षा परिणाम जारी किया .इसमें विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत माखनपुर की सुधा श्याम की सब इंस्पेक्टर में चयनित हुई है जो की माखनपुर के लिए बड़े ही गर्व की बात है.इस समय इनकी परिवार में खुशी और जश्न का माहौल बना है.
परिजनों ने सुधा श्याम को मिठाई खिलाकर जश्न मनाकर बधाई दी परिजनों ने सफलता के लिए उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया परिजनों ने सुधा की चयनित के लिए उनकी मेहनत , लगन को सराहा परिजनों ने वेव पोर्टल समीर एक्सप्रेस की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि संसाधनों की कमी से जूझ कर सुधा श्याम ने यह उपलब्धि हासिल किया है. सुधा ने परिवार के साथ माखनपुर का नाम रोशन किया यह बड़े ही हर्ष की बात है उन्होंने बताया कि सुधा श्याम कक्षा पांचवी में पढ़ रही थी तब से उसकी पिता जी का स्वर्गवास हो गया इस दुखद घड़ी में सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत की और उसकी मेहनत भी रंग लाई है.भले ही थोड़ा समय लगा लेकिन सुधा श्याम की मेहनत आज पूरे ग्रामवासियों सहित जिले वासियों के समक्ष उभर कर सामने आई है.इसकी श्रेय सुधा श्याम ने परिजनों दी उनके परिजन इस प्रकार हैं दादा मोहरसिंह श्याम ,पिता स्वगीय जवाहर सिंह श्याम अधिवक्ता,माता दीप श्याम,चाचा चंदरलाल श्याम चाचा पुष्षा श्याम, चाचा राम श्याम चाचा जयकुमारी श्याम,चाचा लक्ष्मण श्याम चाचा पुष्षा श्याम,भाई सुधीर श्याम,गरिमा श्याम,मुकेश श्याम,उमेश , साक्षी, अभिनय, आयंस,अभय,परिधि, प्रणव, नाना उदय सिंह टेकाम, गोगपा मातृशक्ति प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मौसी कांति देवी आदि शामिल हैं