General

रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती नेवरिया टिकरा सिर्री में शामिल हुए कोरबा वनवासी कल्याण आश्रम अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके

हरदीबाजार – नेवरिया टिकरा सिर्री में रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती मनाई गई। जिसमें वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके शामिल हुए। रघुराज सिंह उइके ने रानी दुर्गावती के जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि भारत के इतिहास में मुगलों को चुनौती देने वाले शासकों में महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ वीरांगना रानी दुर्गावती का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। विदित हो कि रानी दुर्गावती ने अकबर की सेना की नाक में दम कर दिया था ।

रानी दुर्गावती ने स्वाभिमान,देश और धर्म की रक्षा के लिए युद्ध भूमि को चुना और अनेकों बार शत्रुओं को पराजित करते हुए अपना बलिदान दिया। मौके पर मुख्य अतिथि जनजाति गौरव समाज सरगुजा संभाग अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम,कृषि महाविद्यालय कटघोरा प्राचार्य डॉ.सुकूल सिंह पोर्ते, अध्यक्षता सरपंच सिर्री दल प्रताप कमरों,बीरबल सिंह, पुष्पराज सिंह, रामनारायण उरेती सहित सात पंचायत के सरपंच गण मौजूद रहे। आयोजक इंद्रपाल सिंह पोयाम सरपंच कुमारी दर्री, छोटेलाल वाकरे सरपंच पिपरिया,सोनमती वाकरे सरपंच कोडगार,थान सिंह श्याम सरपंच लैगी, रामनारायण उरेती डीसीसी, कार्यक्रम संयोजक सारिसमार,रामलाल पावले,भारत सिंह शांडिल्य, महेश कोर्राम सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×