स्व.लालमन गीता देवी शर्मा की स्मृति में श्रद्धांजलि कप 7 ए साईड फुटबाल प्रतियोगिता का गजरा ग्राउंड बांकीमोगरा में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखी खुशी
कोरबा – ज्योति स्पोर्टिंग बांकीमोगरा द्वारा स्व.लालमन गीता देवी शर्मा की स्मृति में श्रद्धांजलि कप 7 ए साईड फुटबाल प्रतियोगिता का गजरा ग्राउंड बांकीमोगरा में फुटबाल का शुभारंभ किया गया। इस खेल में मुख्य अतिथि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रेमचंद पटेल ने उद्घाटन किया।
विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए मंच से लोगों का अभिवादन किया।अगर इलाके के बच्चे बेहतर खेलें तो वो दिन दूर नहीं कि हम इन खिलाड़ियों को टीवी के माध्यम से खेलते देखेंगे। तक जाकर इलाके के लोगों को खुशी होगी।
आयोजक लख्खु शर्मा।इस अवसर पर नगरपालिका परिषद बांकीमोगरा शैल राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत विश्वकर्मा,अजीत कैवर्त, हनुमान पांडे, जितेन्द्र सिंह,उदय शर्मा, मन्नू राठौर,अनीता राजपूत,
शारदा यादव, ज्योति महंत,अजय राठौर, रितेश अग्रवाल,अदित्य चौधरी,गौरी यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।