शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के रासेयो ने सामाजिक जागरूकता हेतु किया रंगोली प्रतियोगिता आयोजन
हरदीबाजार – बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा,प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन पर बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज सामाजिक जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा
जिसका विशेष उद्देश्य समाज में जन जागरूकता फैलाना है एवं छात्रों के अंदर प्राकृतिक रूप से संरक्षण के लिए भावना उत्पन्न करना है जिसका प्रमुख विषय स्वच्छता जिसमें हर तरह से शारीरिक स्वच्छता मासिक चक्र के साथ पर्यावरण स्वच्छता है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,वृक्षारोपण, बाल दिवस,साक्षरता अभियान,पेड़ों के कटाई रोकना,बालिका संरक्षण,हाथ धुलाई आदि समाज के प्रमुख संवेदनशील विषयों को लेकर रखा गया
जिसमें प्रथम स्थान सुंदरम ग्रुप,द्वितीय सत्यम ग्रुप व तृतीय स्थान शिवम ग्रुप रहा राजेंद्र नायक कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की छात्रों के अंदर जन जागरूकता पैदा करना है जिससे उनके अंदर एक जवाबदेही, उत्तरदायित्व,प्राकृतिक संरक्षण, साक्षरता हेतु विशेष जागरण पैदा हो सके,जिसके तहत भावना, रजनी,नंदिनी,प्रतिभा,अनुष्का का विशेष योगदान रहा जिसमें स्वयंसेवक नंदिनी ओग्रे,रितु पटेल,पूजा पोतें,महिमा कुर्रे,अंजू रानी,प्रीति बघेल,कृष्णा पटेल,
राजदेव पटेल,आकाश पटेल,खिलेंद्र मरावी,लव पोतें,भावना केवट,प्रज्ञा श्रीवास,नंदकुमार पटेल,प्रतिभा पटेल,मुस्कान यादव,इन्दू जगत,रिया नायक,अनुष्का पटेल,पूनम मरावी,उषा पटेल,ओम प्रकाश सोनवानी,तृप्ति जगत,रीना कंवर,अनीशा पटेल,देविका पटेल,नवधा पटेल,डिम्पल तिवारी,विपाशा यादव,कोमल श्रोते,लोकेश पटेल,उदय पटेल,आसमा पटेल,आरती पोतें, रजनी मरकाम,धनेश्वरी,चंचल,
मंजूषा,शिवकुमारी,सावित्री,दुर्गा, आरती पटेल,पूजा,आरती,प्रिया, लक्ष्मी,अमिता,चांदनी,जगेश्वरी, अंजली,आयनी,अवधा,अनुसुईया,अनामिका,कविता सुमन,विद्याप्रभा,राजकुमारी, अनुराधा,ज्योति,सरोजनी,तनिषा, तन्मय,सुमित,नुतेश,हिमांशु के साथ समस्त स्वयंसेवक एवं विद्यालय का अहम योगदान रहा है।