General

आदिवासी विकास द्वारा  पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय हेतु वित्तीय एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

दिनांक 28/ 03/2024 को ग्राम सतरेंगा विकास खण्ड कोरबा में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय हेतु वित्तीय एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में लगभग 170 पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति के लोग शामिल हुये।जिले मे निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय के शिक्षित युवक-युवतियों को विभिन्न शासकीय विभागों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित,कलेक्टर दर एवं दैनिक मजदूरी पर रखा गया है। यह समुदाय वित्तीय लेनदेन के बारे में जागरूक नही होने के कारण कई असामाजिक तत्वों द्वारा इनके भोलेपन का फायदा उठाकर इनके नाम पर लोन, एटीएम से पैसे आहरण, कोरे चेक पर हस्ताक्षर या अन्य माध्यम से ठगी किये जाने के मामले सामने आ रहे हैं, हाल ही में एक ठगी का मामला प्रकाश में आया था जिसमें  सुन्दर साय पहाड़ी कोरवा भृत्य पूर्व माध्यमिक शाला देवपहरी को उनके ही स्कूल के एक शिक्षक द्वारा ठगी करते हुये कोरे चेक में हस्ताक्षर कराकर मोटी रकम हड़प ली गई थी, जिसे कलेक्टर  द्वारा संज्ञान में लेते हुये तत्काल ठगी की गई राशि वापस दिलाई गई। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसी उद्देश्य से आदिवासी विकास विभाग एवं लीड बैंक के माध्यम से इन जनजातियों को ठगी से बचने तथा वित्तीय लेनेदेन संबंधी विस्तृत जानकारी शिविर के माध्यम से दी गई।दिनांक 28.03.2024 शिविर में देवेन्द्र पाटले सहायक संचालक आदिवासी विकास कोरबा, कौशाम्बी गबेल मण्डल संयोजक, नरोत्तम सिंह ठाकुर लीड बैंक मैनेजर, विजय कुमार FLCC, कृष्णा यादव CFL करतला आदि उपस्थत थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×