KORBA

अधिकारी कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली को अद्यतन करें, नई ऊर्जा व सोच के साथ जिले के विकास हेतु तत्परता से करें काम : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व आमजनों से सम्मानजनक व्यवहार करने के दिए निर्देश

नशीली, नकली व अवैध दवाइयों के विक्रय पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने हेतु किया निर्देशित

नगरीय निकायों में स्वच्छ्ता, प्रकाश की हो पूरी व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, नालियों की सफाई सुनिश्चित करने दिए निर्देश

राजस्व न्यायालयों में किसानों की समस्याओं को समझने एवं उन्हें पूरी सहूलियत प्रदान करने हेतु किया निर्देशित

शासन की कल्याणकारी योजनाओं से आमजनो को लाभान्वित करने हेतु किया निर्देशित

उपमुख्यमंत्री साव ने ली विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक

कोरबा 23 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि व विधायी कार्य, तथा नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक प्राथमिकता से पहुँचाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करने एवं उनके समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत पहुचाने हेतु निर्देशित किया।

उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा में संसाधनों की कोई कमी नही है। यहां हर क्षेत्र में कार्य करने की संभावनाएं असीम है। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों का काम अपग्रेड हो गया है। आप सभी अधिकारी कर्मचारी भी अपनी कार्यप्रणाली को अद्यतन करें एवं नई ऊर्जा व सोच के साथ जिले को विकास की दिशा में ले जाने के लिए तत्परता से काम करें।समीक्षा बैठक में वाणिज्य, उद्योग, व्यापार एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार तुलेश्वर सिंह मरकाम, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ अरविंद पीएम, कुमार निशांत, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत व नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री साव ने सभी शासकीय कार्यालयों में साफ सफाई एवं व्यवस्थित रख रखाव, नगरीय निकायों में प्रकाश व स्वच्छता की पूर्ण व्यवस्था, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, सड़को की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन योजना लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री आवास, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के लिए कहा। अधिकारी के फील्ड में जाने से आपकी टीम कार्य करने के प्रति सचेत होती है। इसके साथ ही आपको योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत पता चलती है। फील्ड जाने पर कार्यों में गति आएगी और समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।

उपमुख्यमंत्री साव ने सभी शासकीय कार्यालय परिसर के अंदर व बाहर स्वच्छता व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं फाइलों के व्यवस्थित रख रखाव हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही आमजनो से सम्मानजनक व्यवहार कर उन्हें संतोष दिलाने की बात कही। उन्होंने सभी नगरीय निकायों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस हेतु सार्वजनिक शौचालयों, सड़कों व नालियों की सफाई, शहर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों को स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को विशेष प्रयास करने निर्देशित किया।
राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सभी लंबित राजस्व प्रकरणों को गम्भीरता से निराकृत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण होने से आमजनो को राहत मिलता है। इस हेतु सभी अधिकारी राजस्व प्रकरण के निराकरण में प्रगति लाएं। उन्होंने सभी पटवारियों को मुख्यालय में रहने एवं आमजनों का कार्य पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को न्यायालयों में किसानों की समस्याओं को समझने और उन्हें पूरी सहूलियत प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। जिससे उनका काम समय पर हो एवं उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। उन्होंने जिले में चल रहे सभी सड़क निर्माण व मरम्मत एवं अधोसरंचना निर्माण कार्यो को समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्र की पीडब्ल्यूडी सड़क, पीएम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़कों के मरम्मत कार्यों को मिशन मोड में पूरा करने के लिए कहा। इस हेतु सभी कार्यो के निविदा का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से जिम्मेदारी तय कर कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया।साव ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कराना सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु विद्यालयों का उचित संचालन, शाला में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। साथ ही स्कूली बच्चों को पौष्टिक गुणवत्ता युक्त मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा। पाठ्य पुस्तक, गणवेश व सायकल वितरण का कार्य भी प्राथमिकता से पूर्ण हो। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जिले के सभी उपस्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक, सामुदायिक सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा समय पर उपस्थित रहकर आमजनो को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए कहा। साथ ही पुलिस विभाग की सहयोग से अभियान चलाकर नशीली दवाइयों, नकली व अवैध दवाइयों के विक्रय पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य की समीक्षा अंतर्गत उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है , इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। सभी गांवों में गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए। साथ ही पंचायत सर्टिफाइड होने के बाद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जल महोत्सव मनाया जाए एवं जल के बचाव के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करें।
श्री साव ने शहरी एवं ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछड़े परिवारों के पक्के आवास के सपने को साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी इन योजनाओं के महत्व को गंभीरता से समझें एवं अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। लोक निर्माण विभाग के तहत लंबे समय से लंबित निर्माण कार्यो की जानकारी लेकर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए कहा। उन्होंने जिले के विद्युतविहीन क्षेत्रो में विद्युतीकरण करने एवं लो वोल्टेज की समस्या को गम्भीरता से निराकृत करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारी को दिए। वन विभाग के अधिकारियों को समय पर ग्रामीण क्षेत्रो में हाथी विचरण की जानकारी प्रदान करने के लिए कहा साथ ही हाथी मानव द्वंद को रोकने हेतु हर सम्भव प्रयास करने की बात कही एवं हाथी के कारण होने वाले जनहानि में समय पर पीड़ितों को राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साव ने कहा कि सभी अधिकारी स्वयं आगे बढ़कर अपनी विभागीय योजनाओं से लोगों को लाभांवित करें। आप ऐसे सकारात्मक कार्य करें जिससे इन योजनाओं से आम लोगों के जीवन में परिवर्तन और खुशहाली आए एवं विकसित कोरबा का सपना साकार हों।प्रभारी मंत्री अरुण साव को जिले में किए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का आमजनों को लाभ पहुचाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सतत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीएमएफ मद से जिले के सभी शासकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी एवं आश्रम छात्रावासो में जलावन हेतु गैस सिलेंडर व रिफलिंग की व्यवस्था की गई है। आगामी माह से सभी संस्थानों में जलावन के लिए लकड़ी का उपयोग नही किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि कोरबा शहरी एवं पोड़ी उपरोड़ा में शासकीय विद्यालयों में नास्ता वितरण किया जा रहा है। आगामी 04 नवम्बर से जिले के अन्य करतला, कटघोरा, पाली एवं कोरबा ग्रामीण के विद्यालयों में भी सबेरे शाला खुलने के साथ पौष्टिक नास्ता प्रदान किया जाएगा। जिले के भवनविहीन एवं मरम्मत योग्य स्कूलो, स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी के लिए नए भवन निर्माण व मरम्मत कार्य की स्वीकृति दी गई है। जिले के एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर अतिथि व्याख्याता व अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई है। साथ ही जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के शिक्षित बेरोजगारों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों में रिक्त पदों पर पीवीटीजी वर्ग के युवाओं की उनकी योग्यता अनुसार नियुक्ति दिए गए है। जिले के 100 टॉपर बच्चों को रायपुर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में नीट व जेईई की तैयारी के लिए भेजा गया है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन की नियुक्ति की जा रही है। कई स्थानों में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण एवं स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्रीवाल निर्माण किया जा रहा है। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सको की भर्ती भी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में सेवा दे रहे असिस्टेंट प्रोफेसर की मानदेय में वृद्धि भी की गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु जिले के दूरस्थ क्षेत्र श्यांग, मोरगा व पसान में एम्बुलेंस सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे अनेक जनहितकारी कार्य जिले में किए जा रहे है।एसपी तिवारी ने विभागीय कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा अपराधियों के मन में कानून का डर एवं जनता के अंदर विश्वास बढाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिले में नशीली दवाओ, अवैध शराब के परिवहन भंडारण एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु सतर्कता से कार्यवाही की जा रही है। सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने ब्लेंक स्पॉट और दुर्घटनाजन्य क्षेत्रो में बैनर पोस्टर व स्पीड ब्रेकर बनाया जा रहा है। बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर नियमित रूप से चलानी कार्यवाही किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×