Generalटॉप न्यूज़

अमगांव हरदीबाजार के बजरंग चौक से आगे आधा किलोमीटर की सड़क खराब, आवाजाही में हो रही दिक्कत…

बदहाल सड़क बनी मुसीबत,भारी वाहन के फंसने पर लग रहा जाम

कोरबा/हरदीबाजार:- बजरंग चौक से पेट्रोल पंप सराईसिंगार के आगे पूल तक आधा किमी की सड़क पूरी तरह जर्जर होकर गड्डे में तब्दील हो चुका है,जिसका खामियाजा स्थानीय रहवासियों सहित पेट्रोल पंप पेट्रोल -डीजल डलवाने जाने वाले बाईक,चार पहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है।आप को ज्ञात हो कि हरदीबाजार दीपका बाईपास सड़क बनने से पूर्व बजरंग चौक के साथ मोड़ होने के कारण सड़क पर भारी वाहनों के मोड़ते समय दबाव के कारण बार बार उखड़ जा रहा था ,जिसे देखते हुए कांक्रीट से सड़क बनाया गया लेकिन धुल से राहत नहीं मिली,वहीं बलौदा मुख्य मार्ग होने के कारण गेवरा –दीपका से कोयला लोड लेकर भारी वाहन बड़ी संख्या में आवाजाही करती है,जिसके दबाव से सड़क के परखच्चे उड़ गए है,वहीं बलौदा तरफ से सड़क निर्माण होते हुऐ बुडगहन सराईताल बस स्टैंड सड़क को कांक्रीट से बनाया जा रहा है,जोरहाडबरी और केजेसीएल कोलवाशी के सामने,धतुरा बस स्टैंड,हिंद एनर्जी के वाहन डिपो सहित सराईसिंगार पेट्रोल पुल के आगे मुख्य मार्ग आधा किमी सड़क को संबंधित ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया है। समस्या का मुख्य वजह यही छोड़ हुऐ सड़क निर्माण बनी है,जो सुखा मौसम पर धुल के गुब्बार तो बारिश में पानी भर जाने से गड्डे दिखाई नहीं देता, ऐसे में चार पहिया वाहन चालक,बाईक चालकों के लिए गंभीर समस्या के साथ कई मर्तबा भारी वाहनों से दुर्घटना होते-होते बचे है । इस गंभीर समस्या पर बजरंग चौक निवासी व भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष छोटे लाल पटेल ने बताया कि हम लोग हलकान, परेशान है , बारिश का मौसम हो चाहे सुखा मौसम समस्या तब तक रहेगी,जब तक आधा किमी सड़क का सही निर्माण नहीं हो जाता । जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग को इस गंभीर समस्या का जल्दी ही समाधान करना चाहिए,अन्यथा कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×