अंतराष्ट्रीय संगीत सांस्कृतिक कथा कली प्रतियोगिता में आदृया कौशिक ने प्राप्त किया दुसरा स्थान
कोरबा:-देश की प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय संगीत संस्थान अखिल भारतीय सांस्कृतिक सघं पुणे आप्लिशियल पार्टनर यूनेस्को फ्रांस पेरिस के व्दारा विगत दिनों 21 से 24 तक आयोजित किया गया था ।
जिसमें पुरे भारतवर्ष के 4500 प्रतिभागियों ने इसमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ,वहीं प्रतिभागियों में माइनर,जुनियर,सीनियर सहीत युथ के साथ ओपन श्रेणी में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे इस क्रार्यक्रम में में राष्ट्र भर से आये आसाधारण प्रतिभागियों ने अपना कला कौशल का प्रदर्शन किया जिसमे गायन,वादन ,नृत्य कला सहीत कथाकला में हिस्सा लिया जिसमे तबला माइनर वर्ग में कोरबा का dps स्कुल बालकों में अध्ययनरत अर्चित कौशिक ने आपने कला में चेयरमेन अवार्ड प्राप्त किया !
वहीं आदृया कौशिक ने जुनियर गुप्र कत्थक नृत्य कला में दुसरा स्थान प्राप्त किया आदृया कौशिक dps बालकों में आठवीं क्लास कि छात्रा है वहीं इससे पहले इस बच्ची ने अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है इस के गुरुजन और वो दोनों बच्चों के पिता राकेश कौशिक और मां चचलं कौशिक बहुत उत्साहित हैं वहीं बालकों और कोरबा के लिए ये गौरव की बात है