बिलासपुर – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक के लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही करने के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं नशे खिलाफ कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सीपत को देहात भ्रमण के दौरान माईनर एक्ट की पता साजी हेतु रवाना होने पर जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बम्हनी तरफ से अपने मोटर सायकल में कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में रखकर ग्राम पोडी के रास्ते आ रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां धर्मेंद्र दास उर्फ छोटे , दीपकदास उर्फ पिंटू तथा प्रिया सारथी के कब्जे से दो सफेद प्लास्टिक के बोरी के अंदर में रखे 02 पन्नियो में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई जुमला 60 लीटर कीमती 6,000 रूपये 2. मो.सा.क्रमांक सीजी 10 ए.पी.1804 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
1. धर्मेंद्र दास उर्फ छोटे पिता शिवनदास उम्र 28 साल निवासी मजुरपहरी
2. दीपकदास उर्फ पिंटू पिता ज्ञानदास उम्र 27 साल निवासी मजुरपहरी
3. प्रिया सारथी पिता अषोक सारथी उम्र 25 साल निवासी बिटकुला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.