General
भाजपा सदस्यता अभियान: कटघोरा MLA प्रेमचंद पटेल ने 10 हजार सदस्य बनाने का पूरा किया लक्ष्य
कोरबा – कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने 10 हजार सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूर्ण कर लिये हैं ।इसके लिए उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताये।अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर उन्हें भाजपा की सदस्यता बनवा चुके हैं। कार्यकर्ताओं की टीम के साथ सुबह शाम अलग अलग शेडूल बनाकर सदस्यता अभियान को लेकर विधायक श्री पटेल स्वयं मैदान में उतरकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। विधायक प्रेमचंद पटेल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि सदस्यता अभियान को सिर्फ अभियान ना मानकर पार्टी की सेवा मानना है और सदस्यता अभियान को सफल बनाना है। पार्टी ने हमें जो टारगेट दिया है हम उसे पूर्ण करने का संकल्प लें। किसी ने व्यक्ति को पार्टी का सदस्य बनना पार्टी की सबसे बड़ी सेवा है।