General

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया मजदूर दिवस

मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में बालको कर्मचारी संघ कार्यालय में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बालकों के मजदूरों ने मजदूर दिवस का आयोजन किया। अतिथियों के हाथों डीप प्रज्जववल व संघ उद्घोषणा गीत और नारो के जयघोष के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ। माननीय वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन जी मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने अपने उद्बोधन में मजदूरों के हित के लिए सदा कार्य करने की बात कही, साथ ही मजदूरों को आश्वस्त किया कि वह कभी किसी भी मजदूर का शोषण नहीं होने देगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कोरबा के सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे, राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल, जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा , खनिज संघ से नवीन पटेल, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, नरेंद्र तोमर, फ्रफुल्ल तिवारी, लुकेश्वर चौहान, सुरेंद्र शर्मा, तरुण राठौर आदि अतिथिगण उपस्थित रहे। सरोज पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह राष्ट्र हित व श्रमिक हित में सदैव समर्पित होकर कार्य करेगी। श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों को राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल ने बड़ी प्रखरता के साथ श्रम मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन के समक्ष रखा। साथ ही मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी श्रमिक एक होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मंत्री नवरतन बरेठ ने की। बरेठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि, भारतीय मजदूर संघ भारत भर में निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए लगातार अपना परचम लहरा रही है। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यकारिणी के साथ साथ बालको मजदूर संघ के कार्यकारिणी के सदस्य गण भी उपस्थित थे।। इस अवसर पर लगभग 50 नए नियमित कर्मचारियों ने बाल्को कर्मचारी संघ की सदस्यता ली। विगत कई दिनों से नए कर्मचारियों व श्रमिक साथियों का लगातार पदार्पण बीएमएस संघ में हो रहा है,जिस पर जिला व राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने खुशी जाहिर की और कहा कि नए साथीगण जुड़कर बीएमएस को मजबूती प्रदान कर रहें है,सबको सादर बधाई व अभिनंदन। बाल्को कार्यकारिणी से महामंत्री माखन वर्मा, अध्यक्ष शरद नायर हरीश सोनवानी, सुंदर चौधरी, विश्वजीत मण्डल, ओपी राजपुरोहित, देवेंद्र द्विवेदी, अंजनी साहू, नरेश वासु, मुकेश ठाकुर, आसीष चन्द्रवंसी, आशीष कुंभकार, नरेंद्र तिवारी, दिनेश सिंह,पंकज सोनी, रेवा साहू, टुकेश्वर साहू, धरम साहू, चिंताराम साहू,योगेश यादव, पवन शर्मा, अमित पटेल, अनिल दुबे, विधासागर त्रिपाठी, जन बाई, कमला बाई व बहुतायत संख्या में बीएमएस के सदस्यगण और पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन माखन वर्मा व मुकेश ठाकुर ने की, आभार शरद नायर ने व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×