भू विस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन ने 10 नवंबर को कलिंगा कंपनी गेट पर धरना
कोरबा – भूविस्थपित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष उषा विश्वकर्मा व जिलाध्यक्ष संतोष पटेल के नेतृत्व में 10 नवंबर को कलिंगा कंपनी गेट के सामने दिया जायेगा धरना। जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने बताया कि बेरोजगार को रोजगार के लिए दर -दर घूम रहे हैं इनको यह कंपनी रोजगार नहीं दे रही है।
रोजगार अन्य जिलों के लोगों को मिल रहा है। इनको भूखे मरने की नौबत आ गई है। कलिंगा कंपनी ने बाहरी लोगों को रोजगार में रखा गया है,जबकि क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।
एसईसीएल दीपका वि.परियोजना कलिंगा कंपनी से प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को रोजगार के लिए मुख्य प्रबंधक पत्र दिए गए हैं।
17 दिवस पूर्व पत्र कलिंगा कंपनी को सूचना दिया गया है परंतु दस दिनों के अंदर बेरोजगार को रोजगार का अनुरोध किया था।
लेकिन कंपनी की ओर से कोई निर्णय सामने नहीं आने पर भूविस्थपित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी ने 10 नवंबर को कलिंगा कंपनी गेट पर धरना पर बैठने की चेतावनी दी है।
जिसकी सूचना कोरबा कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा गया।जिसकी समस्त जवाबदारी एसईसीएल प्रबंधन की होगी ।