KORBA

भोयरा मरार पटेल समाज की बेटी बनी सब इस्पेक्टर क्षेत्र व पटेल समाज मे ख़ुशी की लहर

पाली – सफलता के लिए धैर्य और कठोर परिश्रम की आवश्यकता है। साथ ही हमें क्या पढ़ना है इसके लिए गंभीर होकर विषय वस्तु का चयन करना चाहिए । ये बातें सब इस्पेक्टर ज्योति पटेल के चयनित होने पर उनके निज निवास मे जाकर भोयरा पटेल समाज के पदाधिकारी ने कहाँ कि कितने घंटे पढ़ें यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि एकाग्रचित्त होकर पढ़ना ज्यादा जरूरी है कटघोरा के तहसील भाठा कृषक परिवार निवासी चंदराम पटेल माता राजकुमारी पटेल की पुत्री ज्योति पटेल ने माता पिता के सपनो को साकार कर दिया

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने पर ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दादा दादी, चाचा चाची, भाई बहन, समस्त गुरुजनो, शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों को दी है। सब इस्पेक्टर के अलावा अभी पीएससी की तैयारी कर रही है तथा लक्ष्य प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करके राज्य प्रशासनिक सेवा का अफसर बनना है। क्षेत्र में स्कूली छात्र छात्राओं व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए प्रेरणाश्रोत बने ज्योति पटेल ने कहा है कि किसी भी चीज को लक्ष्य लेकर चलने और गहन तैयारी करने से सफलता सुनिश्चित है। बिना लक्ष्य व कठोर परिश्रम के सफल होना मुश्किल है। अपनी सफलता में माता पिता व परिवार का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आत्मानारायण पटेल जिलाध्यक्ष रामफल पटेल छुरीराज अध्यक्ष नगर पालिका उपध्यक्ष बजरंग पटेल जिला मिडिया प्रभारी संतराम पटेल राधेश्याम पटेल साल श्री फल बुके देकर सम्मानित किया गया।सब इस्पेक्टर ज्योति पटेल के सफलता पर भोयरा मरार पटेल समाज के जिलाध्यक्ष रामफल पटेल ने कहाँ की लक्ष्य सामने रखो और दृढ़ संकल्प के साथ पूरे करने में लग जाओ तो लक्ष्य जरूर हासिल होगा। परिस्थितियों से घबराकर बैठने से सफल नहीं होंगे। परिस्थितियों से लड़ना और आगे बढ़ना होगा तभी मंजिल मिलेगी। उक्त भर्ती छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा 2018 में निकली थी, विभिन्न चरणों में परीक्षा पश्चात यह सफलता मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×