General
भठोरा वाले हरनारायण राठौर की पत्नी उर्मिला देवी राठौर की निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
कोरबा भठोरा वाले ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा निवासी हर नारायण राठौर के धर्मपत्नी व अविनेश राठौर,अखिलेश राठौर के मां उर्मिला राठौर जी का कल आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से राठौर परिवार और उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुखद समाचार से क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।