KORBA
बिंझवार आश्रम हरदीबाजार में 88 बच्चों को उतरदा पटवारी गोविंद कंवर द्वारा फल, बिस्किट बांटे गए
कोरबा/हरदीबाजार – बिंझवार आश्रम हरदीबाजार में पटवारी गोविंद कंवर द्वारा बच्चों को केला फल व बिस्किट बांटे गए। पटवारी गोविंद कंवर ने बताया कि 88 बच्चों को बिस्किट,केला फल बांटे।इस अवसर पर अधीक्षक संत कुमार,ईश्वर प्रसाद साहू,प्रधान पाठक कल्पना राठौर, प्रतिमा पात्रे,पीती मेहरा,आरती, सोनिया राज,काशी वरकड़े,राम चौहान, शिक्षक,शिक्षिका मौजूद थे।