General
बोईदा में हवन – पूजन और कन्या भोज: कन्याओं के पैर पखारकर लिया आशीर्वाद
SAMIR EXPRESS KORBA- नवरात्रि के नवमी को भक्तों द्वारा मां दुर्गा गुड़ी चौक बोईदा में कन्या भोज का आयोजन किया।विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कन्याओं का पैर धुलकर भोजन कराया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।यह मान्यता है कि कन्याओं की पूजा अर्चना कर उन्हें भोजन कराने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
देवी स्वरूप नव कन्या के पैरों को दूध व शुद्ध जल से धोकर,पैरों में महावर,मस्तक पर तिलक लगाकर,चुनरी ओढ़ा कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर खीर -पूड़ी व अन्य पकवान खिलाकर उपहार भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।