General

बोईदा रासेयो ने मघ निषेध साक्षरता के साथ विशेष अभियान चलाया

हरदीबाजार – बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा,प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन पर बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज विशेष अभियान चलाते हुए रजनी विश्वकर्मा, अवधा पोर्ते,महिमा यादव व अन्यो द्वारा दीवाल लेखन समाज के अंदर अत्यधिक रूप से व्यापक नशा के खिलाफ नशा मुक्ति अभियान हेतु अपील किया गया है साथ ही पढ़ने पढ़ाने के प्रमुख उद्देश्य को पूरा करने हेतु साक्षरता के लिए भी अपील लगातार किया जा रहा है एवं स्तन कैंसर जैसे भयानक बीमारी से भी बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर दीवाल लेखन स्लोगन नारा चित्रकला माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है राजेंद्र नायक कार्यक्रम अधिकारी के प्रमुख पथ प्रदर्शन मे एवं उन्होंने बताया कि शासन द्वारा आदेशित प्रत्येक अभियान व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हमेशा हम प्रतिबद्ध हैं एवं विशेष दिवसों पर विशेष अभियान के माध्यम से जन जागरूकता सघन रूप से चलाते हुए जन समुदाय समाज को बचाव सावधानी के साथ बेहतर बनाना है जिसमें स्वयंसेवक नंदिनी ओग्रे,रितु पटेल,पूजा पोतें,महिमा कुर्रे,अंजू रानी,प्रीति बघेल,कृष्णा पटेल,राजदेव पटेल,आकाश पटेल,विवेक खुसरो,खिलेंद्र मरावी,लव पोतें,भावना केवट,प्रज्ञा श्रीवास,नंदकुमार पटेल,प्रतिभा पटेल,मुस्कान यादव,इन्दू जगत,रिया नायक,अनुष्का पटेल,पूनम मरावी,उषा पटेल,ओम प्रकाश सोनवानी,तृप्ति जगत,रीना कंवर,अनीशा पटेल,देविका पटेल,नवधा पटेल,डिम्पल तिवारी,विपाशा यादव,कोमल श्रोते,लोकेश पटेल,उदय पटेल,आसमा पटेल,आरती पोतें, रजनी मरकाम,धनेश्वरी,चंचल, मंजूषा,शिवकुमारी,सावित्री,दुर्गा, आरती पटेल,पूजा,आरती,प्रिया, लक्ष्मी,अमिता,चांदनी,जगेश्वरी, अंजली,आयनी,अवधा,अनुसुईया,अनामिका,कविता सुमन,विद्याप्रभा,राजकुमारी, अनुराधा,ज्योति,सरोजनी,तनिषा, तन्मय,सुमित,नुतेश,हिमांशु के साथ समस्त स्वयंसेवक एवं विद्यालय का अहम योगदान रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×