KORBA

बोईदा रासेयो विशेष सात दिवसीय ग्रामीण शिविर का समापन…व्यक्तित्व विकास के साथ सर्वांगीण विकास राष्ट्रीय सेवा योजना से ही संभव : डॉ मनोज सिन्हा

कोरबा/हरदीबाजार – बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा,प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन पर बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष सात दिवसीय ग्रामीण शिविर शासकीय हाई स्कूल बरेली,ग्राम पंचायत बतारी में भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम मेरा युवा भारत के लिए युवा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा पर लगाया गया था जो समापन हुआ डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा की संपूर्ण व्यक्तित्व विकास बौद्धिक विकास एवं सर्वांगीण विकास युवाओं के अंदर राष्ट्रीय सेवा योजना से ही संभव है जिसके प्रमुख अतिथि लता मुकेश कंवर जनपद अध्यक्ष कटघोरा,राजू लाल श्रोते शाला प्रबंधन एवं विकास समिति बरेली,प्रेमलाल कवंर ग्राम प्रमुख बरेली नेहरूनगर,वीरेंद्र कुमार पांडेय संकुल समन्वयक बरेली,राजेन्द्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी,शक्ति सिंह,मनीराम निर्मलकर,मनोज कुमार चौहान, हीरालाल,नेपाल सिंह व समस्तअतिथियों द्वारा शिविर जारी था शिविर का जिसका प्रमुख उद्देश्य स्वयंसेवकों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास है इस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पंचायत के अंदर समस्त कार्यों में से मंदिर में स्वच्छता कार्य व निर्माण कार्य में सहयोग,स्कूल प्रांगण व मुख्य सड़क मार्ग किनारे पौधारोपण,स्वच्छता फैलाते,हुए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम जन जागरूकता फैलाया जा रहा था इस दृष्टि से महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख थीम बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व पोषण पर व्याख्यान व शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर,पुलिस विभाग द्वारा निजात,साइबर सुरक्षा,साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा विभिन्न विषयों पर प्रत्येक दिन कार्य करते हुए नारा जयकारा के साथ दीवार लेखन को समस्त परियोजना कार्यों के माध्यम से निपटान चल रहा था जिसमें शिवराथियो बृहस्पति,अमिता,चांदनी,धनेश्वरी,अंजनी,अनीता,संजू,किरण,सुलेखा,संजनी, प्राची मरार,प्रतिभा पटेल,उषा पटेल,कुसुम पटेल,अंजनी,हिना, मुस्कान,आदित्य,लक्ष्मण,मुस्कान ओग्रे,मुस्कान मरावी,ज्योति कवंर,रीना,सरोजनी,आयुष, सत्यम कुमार,उदय कुमार,युगेश दास,अमन कुमार,लोकेश कुमार,तनीषा,रजनी, सावित्री,शिवकुमारी,अवधा, रजनी,दुर्गा अनीशा पटेल,प्रिया,महिमा,देवेंद्र कुमार ,राकेश कुमार रोशन,नरेश कुमार,मुकेश कुमार,आलेख कुमार,सुमरन बाई यादव महिला सहयोगी राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी शिविर संचालन कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×