कोरबा/हरदीबाजार – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व कन्या शाला बोईदा में शिक्षा सप्ताह एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया।सरपंच हेमलता जगत की मां स्व.बुधवारा बाई मरावी की स्मृति में न्योता भोज खीर,पूड़ी,केला खिलाया गया।
इस अवसर पर मेम सिंह जगत, राजकुमार मरावी, सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत,पंच गंगोत्री गेंदले,नरेश मरावी,उषा बर्मन,शिक्षक कश्यप सर, ज्योतिष तिवारी, गनपत ध्रुव,अनिल यादव, दुर्गेश मरावी,यश जगत, हरीश चौबे सहित प्रधानपाठक व समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।