Crime

Breaking : जुए के फड़ में पुलिस का छापा.. शंकर रजक सहित 11 रईसजादे गिरफ्तार, 2 लाख 30 हजार नकद जब्त…

जीपीएम। Gambling scam जंगल जुए के फड़ में पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते 11 रईसजादे को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों से 2 लाख 30 नगद रकम के साथ 2 कार को जब्त किया है।

Gambling scam बता दें कि एसपी भावना गुप्ता को समाधान एप 9479191792 पर सूचना प्राप्त हुई की प्राप्त सूचना पर हुई कि धरहर गांव के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर साइबर सेल और थाना मरवाही की टीम ने जंगल मे चल रहे जुए के फड़ पर छापमेरी की है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

(1) राधेश्याम महंत पिता बीतन दास महंत उम्र 35 वर्ष साकिन सिविल लाईन वार्ड नंबर 18 मनेन्द्रगढ
(2) शंकर रजक पिता प्यारेलाल उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 14 नयी सब्जी मंडी मनेन्द्रगढ जिला MCB
(3) जितेन्द्र उॅर्फ कुंजीलाल जायसवाल पिता स्व0 रामदुलार उम्र 48 वर्ष साकिन भट्ठाटोला थाना गौरेला
(4) फतेह मोहम्मद पिता स्व0 फैजान मोहम्मद उम्र 53 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 11 शितला मंदिर थाना पेंड्रा
(5) बिनोद जायसवाल पिता रामलाल उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 3 कुदरा कोतमा थाना सोहागपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश (6) सुभाष जायसवाल पिता मोहनलाल उम्र 28 वर्ष साकिन कोतमा थाना सोहागपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश
(7) सदा कश्यप पिता गजानंद कश्यप उम्र 43 वर्ष साकिन पतगवां थाना पेंड्रा जिला गौपेम
(8) मोहन लाल कश्यप पिता मुलचंद उम्र 38 वर्ष साकिन पतगवां थाना पेंड्रा जिला गौपेम
(9) रोहित जैन पिता स्व0 महेश जैन उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 6 कोतमा जिला अनुपपुर
(10) जय प्रकाश पांडेय पिता रमाकांत पांडेय उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 01 बुढार मध्यप्रदेश
(11) सुनिल पांडेय पिता छोटेलाल उम्र 37 वर्ष साकिन बदरा थाना कोतमा जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश

ये समान हुआ जब्त

आरोपियों के कब्जे व फड़ से 2,23,000 रुपए और ताश , दरी दो गाड़ी एक सफेद रंग की स्कार्पियों क्रमांक MP18 – C-7595 एवं एक स्लेटी रंग की स्को वेन क्रमांक CG 10 BD 4508 कीमती 18,00,000 लाख मिला। जिसे आरोपियों से जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

एसपी ने आमजन से की अपील

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आम जनता से अपील किया है कि यह ऐप पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आमजनता के सीधे जुड़ने के लिए प्रारंभ किया गया है। इस पर पुलिस विभाग से संबंधित सभी प्रकार की गोपनीय सूचना, शिकायत की जानकारी दी सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

सम्पूर्ण कार्यवाही में सराहनीय भूमिका सायबर सेल प्रभारी उनि सुरेश ध्रुव, सउनि मनोज हनोतिया, प्रधान आर. रवि त्रिपाठी, चोपाल कश्यप, आर. राजेश शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, दुष्यंत कुमार, महेन्द्र परस्ते थाना मरवाही से निरीक्षक सनीप रात्रे, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण मिश्रा की रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×