General

बस स्टैंड हरदीबाजार के दुर्गा पंडाल में हवन पूजन संपन्न…

SAMIR EXPRESS KORBA – मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा बस स्टैंड दुर्गा पंडाल में नवरात्रि के नौवे दिन शुक्रवार को हवन पूजन किया गया। उसके पश्चात सहस्त्रधारा ,कन्या भोज व ब्राह्मण भोज समिति के द्वारा कराया गया। नवरात्रि के नौ दिन के पर्व पर समिति के द्वारा अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम कराया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, आर्केस्ट्रा जसजागरण, विशेष आरती, भंडारा, गायन व भजन आदि का कार्यक्रम कराया गया।

इस आयोजन में ग्राम व आसपास के श्रद्धालुओं ने भी अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता व योगदान दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता,पंकज ध्रुवा,दुर्गेश डिक्सेना,राजू गुप्ता, बंटी राठौर, सुर्या यादव, सुरेंद्र राठौर ,बजरंग यादव, तरुण डिक्सेना, जयप्रकाश राठौर ,ब्यास राठौर, नरेंद्र आहिर, डाक्टर गणेश प्रभुवा, यक्ष आदित्य , रमेश लल्लू राठौर ,यशवंत राठौर, रामलाल प्रजापति, विकास कंवर,बबला मरकाम, राहुल कश्यप,देवेश शर्मा,आशीष अग्रवाल,यदुराज राठौर, राहुल डिक्सेना, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,राजू राठौर, हेम साहू, परमेश्वर निर्मलकर, प्रताप कंवर, समीर जायसवाल, राहुल प्रजापति,विमलेश जायसवाल,चंदराम यादव, पिंटू राठौर, किशोर यादव, रमेश महंत,आनंद सिंह,वीरेंद्र पटेल, बिटटू ध्रुवा, विमल निर्मलकर ,आशुतोष बंजारे, राहुल यादव, रमेश प्रजापति, भुवनेश्वर मरकाम, दीपक पांडे, वैभव राठौर, शिवम जायसवाल, राहुल राठौर, शिवा राठौर ,रतन रजक,आचार्य हीरालाल पाण्डे,बाबा यादव आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×