छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन संपन्न
मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर किया सम्मान
कोरबा/हरदीबाजार – छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना स्वागत गीत से हुआ। लड़कों का तिलक लगाकर फूलमाला पहनकर श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व दुष्यंत शर्मा जी एवं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया।
इस अवसर पर सभी मेधावी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता एवं उनके शिष्यों को शुभकामनाएं दी गईं। जिन स्कूलों के कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हैं तुलसी पटेल,प्रतिभा पटेल,विकास कुमार,डालेश्वरी,शालिनी पोर्ते,राजू दास,डिंपल,अभिजीत, कोमललता,अनंत देव,नव्या कुमारी,प्रशांत कुमार को प्रशस्ति पत्र,नगद राशि एवं पदक से सम्मानित किया गया।
निशा, दीपक, वीरेन्द्र कुमार, अनीशा पटेल, ओमप्रकाश, नागेश्वर प्रसाद को संत के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं पदक से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने, अच्छे से अच्छे मेधावी विद्यार्थियों के रूप में पहचान बनाने को कहा।
जिला अध्यक्ष मनोज चौबे एवं संघ केडियों ने विद्यार्थियों के पांच लक्षणों को अमल करने के लिए प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश पटेल, रघुराज सिंह उइके, सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत, दशरथ सिंह कंवर, जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल, दिलीप पटेल, श्रवण यादव, दुर्गेश मरावी, हनुमान दास मानिकपुरी, द्वारिका यादव, नंदलाल पटेल, लटेल राम पटेल, तुंगन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में सम्मानित हुई। आयोजन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक, जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा, जिला शिक्षक बुद्धेश्वर सोनवानी, जिला सह सचिव ओमप्रकाश खांडे, जिला संगठन मंत्री सत्यप्रकाश खांडेकर, जिला सह सचिव महिला प्रकोष्ठ गंगा भार्गव, संतोष यादव सहसचिव, कालीराम खूंटे, कमलेश कश्यप सीएसी सरायपाली, उदय सिंह राजवाड़े सीएसी सिरली, कालीराम मरावी, नरेंद्र सहित छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सहयोग से लखन लाल बंजारे भवन का आभार प्रदर्शन किया गया एवं मंच संचालन राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया।