छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली धूमधाम से मनाया गया..अपने – अपने घरों में लोगों ने किया पूजा अर्चना…
हरदीबाजार – ग्राम पंचायत बोईदा में धूमधाम से हरेली त्यौहार मनाया गया घरों में लोगों ने किया पूजा – अर्चना। हरेली के दिन किसान अपने कृषि यंत्रों और पशुधन की पूजा किया। इस दिन बैल और हल की पूजा होती है । बच्चे और युवा गेड़ी पर चढ़कर आनंद लिया। इस दिन किसान अपने पशुओं को औषधि खिलाते हैं। जिससे वो स्वस्थ रहें और उनका खेती का काम अच्छे से हो सके । हर घर में छत्तीसगढ़ी पकवान बनाया जाता है। खासकर इस दिन गुड़ के चीले,ठेठरी,खुरमी और गुलगुला, भजिया जैसे व्यंजन बनते हैं। यह त्यौहार मुख्य रूप से प्रकृति व किसानों से जुड़ा हुआ त्यौहार है। जिसमें किसान खेती में उपयोग होने वाले हल,बैल की तरह औजार जो खेती बड़ी में काम आते हैं,सभी की पूजा करते हैं। यह छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है, जिसे किसान परिवार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।