छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर श्रीया महिला स्व.सहायता समूह द्वारा गढ़ कलेवा परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की आरती,पूजन किया
SAMIR EXPRESS KORBA – छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 1 नवंबर के दिन श्रीया महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गढ़ कलेवा परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की आरती /पूजन किया गया । समूह अध्यक्ष श्रीमती नीलम सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ की भाषा बोली परंपरा रीति रिवाज के बारे में अपने समूह से चर्चा की गई बताया गया की छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ और यह भारत का 26 वन राज्य बना एक समय में इस क्षेत्र में 36गढ़ थे ।इसलिए इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा छत्तीसगढ़ भारत का ऐसा राज्य है जिसे महतारी का दर्जा दिया गया है आज हम सब हमारे राज्य की 24वीं वर्षगांठ मना रहे हैं एवं सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि हम छत्तीसगढ़ की परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे एवं आने वाली पीढ़ी को भी अपने तीज -त्यौहार रीति- रिवाज से अवगत कराएंगे।