कोरबा 04 सितम्बर 2024/ चिरायु योजना (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, मोतियाबिन्द, कटे-फटे होठ, टेढ़े-मेड़े हाथ पैर सहित 44 गंभीर बिमारियों के इलाज शासन द्वारा कराया जाता है। कोरबा जिले में चिरायु की 12 टीमें कार्य कर रही है। जिनके द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूल में जाकर अध्ययनरत बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं गंभीर बिमारियों से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग का चिरायु दल बच्चों की स्क्रीनिग कर शासन को रिपोर्ट भेजते है। समय रहते उपचार से मरीज की स्थिती और अधिक नहीं बिगड़ती और साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को इलाज और जॉंच में अधिक व्यय नहीं करना पड़ता है। कलेक्टर अजीत वसंत एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने उपरोक्त बीमारियो से ग्रसित बच्चों के अभिभावकों से अपील किए है कि वे अपने बच्चों को दिनांक 05 एवं 07 सितंबर 2024 को स्कूल एवं ऑंगबाड़ी केन्द्र अवश्य भेजें जिससे उनकी जाँच की जा सके। विकासखण्ड कटघोरा में निर्धारित चिरायु की पहली टीम द्वारा 05 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र बादलभाठा, चैनपुर, तथा बरकुटा एवं 07 सितंबर को माध्यमिक शाला गोपालपुर का विजिट कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड की चिरायु की दूसरी टीम द्वारा 05 सितंबर को आंगनबाड़ी केद्र सलिहाभाठा, प्राथमिक शाला सलिहापारा, प्राथमिक शाला जोंधरीबारी व आंगनबाड़ी केंद्र जोंधरीबारी में अपनी सेवाएं देंगे एवं 07 सिंतबर को चिरायु डे निर्धारित है।कोरबा विकासखण्ड में चिरायु की पहली टीम द्वारा 05 सितंबर को प्राथमिक शाला घोटमार, बैगामार एवं 07 सितंबर को प्राथमिक शाला रजगामार, चिरायु की दूसरी टीम द्वारा प्राथमिक शाला परसाभाठा एवं माध्यमिक शाला पाड़ीमार बाल्को व प्राथमिक शाला इमलीडुग्गु, चिरायु की तीसरी टीम द्वारा प्राथमिक शाला खड़िया गोढ़ी, ज्ञानज्योति स्कूल कोरबा पहुंच कर देंगे अपनी सेवाएं। पाली विकासखण्ड अंतर्गत चिरायु की पहली टीम द्वारा प्राथमिक शाला पचपेड़ी, कर्रानारा, मनीपुर एवं बालक आश्रम सिल्ली एवं 07 सितंबर को माध्यमिक शाला शिवपुर, प्राथमिक शाला उदयनगर, प्राथमिक शाला बंधियापारा तथा चिरायु की दूसरी टीम द्वारा प्राथमिक शाला रंगोले, माध्यमिक शाला रंगोले में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचेंगे। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड में चिरायु की पहली, दूसरी व तीसरी टीम द्वारा 05 सितंबर को चिरायु डे निर्धारित है। 07 सितंबर को चिरायु की पहली टीम द्वारा प्राथमिक शाला अमलिकुंडा, माध्यमिक शाला अमलिकुंडा, प्राथमिक शाला मुड़मीशनी, चिरायु की दूसरी टीम द्वारा 07 सितंबर को प्राथमिक शाला खराती, पुता, पटेलपारा, चिरायु की तीसरी टीम द्वारा 07 सितंबर को हाई स्कूल बिंझरा का विजिट कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close - घायल हुआ गजराज का किया गया उपचार2 days ago