डी ए व्ही कोरबा के बच्चों ने किया वृद्धाश्रम में सेवा कार्य
कोरबा 02/ 09 / 2023 – डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आज सर्वमंगला प्रांगण के समीप स्थित नगर के प्रशांति वृद्धाश्रम पहुंचकर सेवा कार्य किया । विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती के निर्देशन और विद्यालय की खेल शिक्षिका नल्ला विजयलक्ष्मी , खेल शिक्षक धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में लगभग 100 बच्चों के समूह द्वारा वृद्धाश्रम का भ्रमण कर उपस्थित वृद्ध जनों का सम्मान किया और उनका हालचाल पूछा गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें – मुन्ने बच्चों ने वृद्धजनों को फल,बिस्किट, मिश्चर,अनाज, खीर-पूरी का वितरण किया । वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी जनों की आंखें अपने बीच बच्चों को पाकर चमक उठीं। उन्होंने बच्चों के हाथों विभिन्न वस्तुएं लेकर उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया। बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इस नेक कार्य को करने का आनंद अनुभव किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनों द्वारा बच्चों को एक गीत सुनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा उनका मनोबल भी बढ़ाया गया । इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में समस्त विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।