General
दीपक राजवाड़े होंगे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति कनकी के अध्यक्ष…प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर बनाया गया अध्यक्ष
कोरबा 21 सितम्बर 2024/उप मुख्यमंत्री छग, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा विधि-विधायी कार्य विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव की अनुशंसा पर कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा करतला विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष पद पर पूर्व में मनोनीत नूतन राजवाड़े के स्थान पर दीपक राजवाड़े को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।