Crime

दीपका थाना की कार्यवाही , लुट के चार आरोपी गिरफतार

थाना दीपका के अप० क्रमांक 250/23 धारा 392,34 भादवि0 के प्रार्थी धीरज कुमार अग्रवाल द्वारा प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि दिनांक 24.07.2023 को मै रंजना, सिरकी, तिवरता आदि जगहों से समान के पैस कलेक्शन कर 147000 रूपये को अपने काले रंग के बैग में रख कर शाम 05/20 बजे लगभग तिवरता से दीपका अपनी एक्टीवा क्रमांक सीजी -12 एपी-5890 से जा रहा था कि रास्ते में तिवरता रोड कोसाबाडी के पास एक सफेद नीले रंग की स्कुटी में सवार तीन लड़के जबरन चाकु दिखा कर रोकवाये उसमें से दो लडके दो हाथ में चाकू रखे थे मुझे डराते हुये स्कुटी के सामने रखे वसुली की रकम 147000 हजार रूपये, हिसाब पर्ची, सैमसंग कंपनी का ए-50 मोबाईल फोन जिसमें जीओ कंपनी का सिम क्रमांक 982652646 एवं बीएसएनएल कंपनी का सिम क्रमांक 7587844808 को लुट कर भाग गये। लिखाया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिन्सन गुडिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगणों की पता साजी हेतु लगाया गया कि दौरान पता साजी मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी दीपका एवं टीम के द्वारा प्रकरण के आरोपी 1. राजपाल चौहान पिता पिताम्बर चौहान उम्र 20 सा0 जमनीमुडा 2. लोकेश उर्फ सोनु दास पिता डुमरदास उम्र 31 वर्ष साा० टुटेलामुडा 3. अनिल कुमार जागडे पिता शिवचरण जागडे उम्र 24 साल सा० तिवरता 4. मनसुखा देवार पिता पी सी लाल देवार उम्र 20 वर्ष सा० थानखम्हरीया हामु० बैरियर के पास पाली को दबिस देकर पकड़ कर पुछताछ किया गया जो अपने एक नाबालिग साथी के साथ उक्त घटना को घटित करना कबुल किये आरोपीगणों से लुटे गये बैग एवं लुट की रकम शत प्रतिशत बरामद किया गया हैं तथा लुट में प्रयुक्त चाकु,ब्लेड एवं एक एक्टीवा तथा एक स्पेलेण्डर मोटर सायकल जप्त किया गया। 04 अरोपीगणों को गिर0 किया गया तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया।

आरोपीगणों के धडपकड में थाना प्रभारी दीपका तेज कुमार यादव, सउनि जितेश चन्द्र सिंह, परमेश्वर सिंह राठौर, धनजंय सिंह नेटी, आर० रवि मानिकपुरी , जगजीवन कंवर, अभिजीत पाण्डेय, शेख शहबान साइबर सेल से आर.वीरकेश्वर प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, रवि कुमार चौबे, डेमन ओगरे की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×