कोरबा – खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन हेतु कृषको को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने एकीकृत किसान पोर्टल में एक बार पंजीयन कराने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था। जिसके अनुसार पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित है।
जिले के सभी किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक से संपर्क कर नया पंजीयन, फसल, रकबा संशोधन एवं कैरी फारवर्ड शीघ्र पूर्ण करवा सकते हैं एवं वारिसान पंजीयन हेतु तहसील कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं ताकि मक्का एवं धान के किसानों को कृषक उन्नति योजना का लाभ प्राप्त हो।