धतूरा कोरबी में भागवत कथा में पहुंचे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल
कोरबा – कोरबी धतूरा में राठौर व निषाद परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य यजमान रामकिशोर राठौर ने विधायक का श्रीफल देकर सम्मान किया।
विधायक द्वारा मंच पर पहुंचकर श्रीमद् भागवत पुराण की पूजन की एवं कथावाचक पंडित रामावतार महराज को शाल श्रीफल भेंटकर पुष्प हार पहनाया और विधायक ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके बाद उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल, सांई मन्नू राठौर,दुर्गेश कश्यप,श्रवण यादव, वरिष्ठ नेता शिवचरण राठौर, गुड्डू राठौर, अमरनाथ कौशिक,कमल किशोर कश्यप, धर्मेन्द्र राठौर, अशोक राठौर, श्याम राठौर,राजू राठौर,टिकानंद पाण्डेय, मनोज श्रीवास,अशोक कश्यप,पितर सिंह मरकाम भी शामिल हुए।