General
दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, शामिल होंगे राजस्व मंत्री जयसिंह
कोरबा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की 28 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक होगी। राहुल गांधी व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रहेंगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के राजस्व मंत्री व कोरबा के विधायक जयसिंह अग्रवाल भी शामिल होंगे। अग्रवाल महाराष्ट्र के दौरे में थे, सूचना मिलने पर मंगलवार की देर शाम दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।