दर्री पुलिस की कार्यवाही,चोरी/नकबजनी के मामले में दर्री पुलिस को मिली बड़ी सफलता
तीन आरोपी किये गये गिरफ्तार।6 लाख रू. किमती सोने चांदी का आभूषण आरोपियों से जप्त।
कोरबा दिनांक 17.02.2024 को प्रार्थी प्रदीप लाठिया पिता रूपचंद लाठिया उम्र 33 साल सा. डी/243 एचटीपीएस कालोनी थाना दर्री द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी लोग दिनांक 11.02.2024 को सपरिवार काम से रायपुर गये थे दिनांक 15.02 2024 को फोन के माध्यम से प्रार्थी को सूचना मिला कि इसके घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है कि प्रार्थी द्वारा वापस घर आकर देखा कि घर के अंदर के दरवाजे को उखाड़ दिया गया है घर के अलमारी में रखे सोने चांदी का आभूषण 05 जोड़ी चांदी पायल, 10 चांदी का सिक्का, 02 नग सोने की अंगूठी, 06 नग सोने की फुल्ली, 06 जोड़ी सोने का टॉप्स, 06 नग सोने का गेंहू दाना, 01 नग सोने का सिक्का, अन्य आभूषण, घरेलू समान एवं कुछ नकद को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 35/2024 धारा 457,380,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री / कोरबा भूषण एक्का (रा.पु.से) के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर माल मुल्जिम का पतासाजी हेतु पुलिस का जाल बिछाया गया, कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि 01. सुनील तिर्की पिता सुखराम उम्र 35 साल साकिन अयोध्यापुरी उरावं मोहल्ला दर्री थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.) 02. आशीष दास पिता श्याम दास उम्र 21 साल सा. जैलगांव बुढादेव चौक अयोध्यापुरी थाना दर्री जिला कोरबा (छ0ग0) 03. विनय मुण्डा पिता हेरमन मुण्डा उम्र 18 साल साकिन अयोध्यापुरी गोंड़ मोहल्ला थाना दर्री जिला कोरबा (छ०ग०) के द्वारा अपने पास विभिन्न प्रकार के सोने-चांदी का आभूषण रखा है बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर उपरोक्त व्यक्तियों को हिरासत में लेकर गंभीरता से पुछताछ करने पर दिनांक घटना को घटना स्थल प्रार्थी प्रदीप लाठिया के मकान में रात्रि में घर घुसकर सोने चांदी के आभूषण एवं अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किये है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 06 लाख रूपये कीमती के सवा किलो चांदी के आभूषण, 02 तोला सोने के आभूषण, 01 वेल्डिंग मशीन, 01 DSLR कैमरा, 01 वेट मशीन, 01 म्यूजिक सिस्टम, 01 हेयर ड्रायर, 01 आयरन प्रेस, 01 बीपी / बुखार चेक मशीन, 01 प्लायर, 02 हाथ घड़ी, 03 जोड़ी जूते-चप्पल एवं साबून सोडा को जप्त किया गया। जिसे आज दिनांक 18.02.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक रूपक शर्मा, सउनि भेवनदास चेलसे, एवं आरक्षक ओमप्रकाश निराला, गजेंद्र राजवाडे, देवाशीष देवांगन, सुरेश मरावी एवं सैनिक रामलाल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।