General

दतैल हाथी के हमले से 12 वर्षीय बच्ची घायल…लालपुर,नवापारा के आसपास ग्रामीणों में दहशत व्याप्त

कोरबा/कोरबी/चोटिया:- जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केंद्ई रेंज, में आने वाले ग्राम कांपा नवापारा, एवं उसके आसपास पिछले एक सप्ताह से लगभग 50 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है,जिसमें आये दिन हाथियों के द्वारा किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं, और तो और अब दतैल हाथी आधी रात को खानें की तलाश में सीधा नींद में सो रहे ग्रामीणों के ऊपर हमला कर रहे हैं,

ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत घुंचा पुर, के आश्रित गांव लाल पुर, में घटी है, इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम लाल पुर, में लरगंसाय एक्का अपने परिवार सहित निवास करता है और दिनांक 10 अक्टूबर गुरुवार की बीती रात लगभग 3 बजे जब उसकी 12 वर्षीय अनुष्का एक्का, लघुशंका के लिए बाहर निकली तो एक भारी भरकम दतैल हाथी आंगन में खड़ा था, तभी अचानक उक्त बच्ची कुछ समझ नहीं पाई और हाथी ने उसे सुंड से लपेट कर वहीं पर पटक दिया जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई ,तब तक घर वाले बच्ची की आवाज सुनकर बाहर निकले तो हाथी मौके से जंगल की ओर भाग चुका था, इसकी खबर मिलते ही गांव में हाथी के आने की दहशत फ़ैल गई,इसके पश्चात हाथी से घायल बच्ची को तत्काल ईलाज के लिए वाहन व्यवस्था कर पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया गया !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×