रायपुर – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में महिलाओं/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है।पीड़िता के लिखित शिकायत पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज से करीब 01 माह पहले उसका परिचय भारत मैट्रोमोनी एप के माध्यम से आरोपी से हुआ था, जो बताया कि उसकी पहली पत्नि का स्वर्गवास हो गया है उसके दो बच्चे है जो इसका बायोडाटा मांगा तब इसके द्वारा अपना बायोडाटा आरोपी को दिया गया, इसी बीच आरोपी संतोष कुमार राम निवासी बिहार वर्तमान पता मनेन्द्रगढ़ इससे शादी करने की बात बोला तब यह भी हां बोली, फिर आरोपी इसे फोन किया और बोला कि तुमसे शादी करने के लिये रायपुर आ रहा हु और घटना दिनांक को ट्रेन में बैठकर रायपुर आ गया। और पीड़िता को फोन से बताया कि रेल्वे स्टेशन के पास एक होटल है वहां तुम जल्दी आ जाओ बोला, तब यह शाम में मिलने गई तब संतोष इसे एक होटल के कमरा में ले गया, और पीड़िता को तुमसे शादी करूंगा बोलकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, दूसरे दिन सुबह आरोपी टिकिट लेकर आता हूँ कहकर रेल्वे स्टेशन गया, और शराब पीकर होटल आया और पीड़िता को शादी नही करूँगा कहकर कर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाया कि शिकायत आवेदन पर त्वरित थाना गंज रायपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 327/2024 धारा 69, 296, 115 (2). 351(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी संतोष कुमार राम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे जेल वारंट पर केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। महिलाओ/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:- संतोष कुमार राम पिता राजमन राम उम्र 36 साल पता रामनगर जिला अनुपपूर म०प्र० हाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी।