General

एक ही दिन में ऐतिहासिक रूप से 81 विकास कार्यो का भूमिपूजन, विकास में लगे पंख

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद  ज्योत्सना चरणदास महंत के गेस्ट आफ आनर में विभिन्न विकास कार्यो का किया गया  भूमिपूजन

कोरबा – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अतिथि के रूप में  नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री, बालको, कोसाबाडी जोनांतर्गत 12 करोड रूपये से अधिक की लागत से विभिन्न वार्डो में 81 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की गेस्ट आफ आनर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद  ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर  राजकिशोर प्रसाद के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण एवं  एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद  ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब हमारी सरकार बनी तब लोगों ने देखा कि हमारी सरकार के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है तो लोगों ने हमारी सरकार को देखकर कहा कि यह तो भरोसे की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार एवं उनके मंत्रीमण्डल के सदस्यों द्वारा बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं, जयसिंह अग्रवाल दोबारा मंत्री बनते है तो जो भी कार्य बचे रहे होंगे, उन कार्यो को आने वाले निकट भविष्य में पूरा किया जाएगा, जनता के लिये राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बहुत अच्छा काम कर रहे है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के कोसाबाड़ी क्षेत्र, बालको क्षेत्र एवं दर्री क्षेत्र में आज ही 81 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं 01 कार्य का लोकार्पण किया है। हमने कोरबा में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा दिया है, बिजली, पेयजल, सड़क डामरीकरण, सी.सी. रोड, कालोनियों का सौदंर्यीकरण, कालोनियों के आंतरिक सड़कों के डामरीकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, हर क्षेत्र में हमने काम किया है, जिसका लाभ कोरबा के जनता ले रही है। राज्य सरकार के द्वारा हमने झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों द्वारा काबिज भूमि, चाहे वह राजस्व भूमि, नजूल भूमि या फिर प्रतिष्ठानों की भूमि हो, हमने उनसे वापस लेकर पट्टा वितरण करने का कार्य किया है, जिसका लाभ कोरबा के आम जनता ले रही।
कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरबा के यशस्वी राजस्व मंत्री ने कोरबा के हर गली, मोहल्ले तथा शहरों में चारों तरफ विकास ही विकास कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण कोरबा के नगरवासियों को हर क्षेत्र में लाभ मिल रहा है।
जिला अधिवक्ता संघ भवन में नये पार्टीशन केबिन का किया लोकार्पण – राजस्व मंत्री अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौ राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में नगर पालिक निगम कोरबा के जिला न्यायालय के पास जिला अधिवक्ता संघ भवन में पार्टीशन केबिन का लोकार्पण कर महापौर मद से वार्ड क्र. 33 में 20 लाख रूपये की लागत से जिला अधिवक्ता संघ के भवन में अतिरिक्त विकास कार्य का भी भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन लोकार्पण के दौरान जिला न्यायालय के न्यायाधीश कटकवार, कुटुम्ब न्यायालय से ओ.पी.गुप्ता, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल, पार्षद सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, अब्दुल रहमान, सुधीर निगम,  रंजना दत्ता, सुरेश शर्मा, संजय साह, श्यामल मलिक, आई.पी.वर्मा, सुरेश पटेल, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा के साथ ही जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व अन्यनागरिकगण उपस्थित थे।
दर्री जोन के इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन- राजस्व मंत्री  अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं केारबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के गेस्ट आफ आनर में नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोनांतर्गत 29 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड क्र. 43 श्याम नगर एवं इरिगेशन कालोनी में विभिन्न स्थानों में 12 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली का मरम्मत एवं निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 44 में सतनाम प्रांगण के समीप 12 लाख रूपये की लागत से सांस्कृतिक मंच का निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य, वार्ड क्र. 44 सी.एस.ई.बी. 14 ब्लाक के पास में 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड क्र. 45 रामनगर स्याहीमुड़ी में 12 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 45 गरमपानी नगर व्ही.आई.पी.रेस्ट हाउस के पास पुलिया के नीचे छठघाट के पास 02 लाख रूपये की लागत से पचरी निर्माण, वार्ड क्र. 46 पावरसिटी कालोनी के समीप 10 लाख रूपये की लागत से शौचालय का निर्माण कार्य तथा अयोध्यापुरी बस्ती में विभिन्न विकास कार्य, वार्ड क्र. 46 अंतर्गत अयोध्यापुरी में मुकेश साव के घर से पावर सिटी गेट तक 12 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 46 नवीन स्कूल भवन के पास 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड क्र. 46 में 05 लाख रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण कार्य(वार्ड क्र. 46 अयोध्यापुरी अंबेडकर चौक में अतिरिक्त सांस्कृतिक शेड का व्यवस्था कार्य, वार्ड क्र. 47 अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी सार्वजनिक स्थल पर 10 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण, सेमीपाली सार्वजनिक स्थल पर सी.सी. रोड निर्माण एवं वार्ड क्र. 48 अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर मंच निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 47 एवं 48 दर्री जोन अंतर्गत एन.टी.पी.सी. गेट के समीप से आंगनबाड़ी के समीप तक 10 लाख रूपये की लागत से सी.सी.के द्वारा रोड चौड़ीकरण कार्य, वार्ड क्र. 47 चोरभट्ठी में 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 47 पार्षद घर के समीप सार्वजनिक स्थल पर 11 लाख 65 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. शेड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 47 बरेड़ीमुड़ा में उप स्वास्थ्य केन्द्र से रमेश दास घर तक 11 लाख 93 हजार रूपये की लागत से बी.टी.रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 48 सेमीपाली में 11 लाख 99 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 49 अगारखार मुक्तिधाम के समीप 12 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. कलवर्ट एवं सी.सी.रोड का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 49 एवं 55 ऊर्जा गेट अगारखार से बलगी रेलवे क्रांसिंग के पास 49 लाख 98 हजार रूपये की लागत से बी.टी.रोड निर्माण व रोड चौडीकरण कार्य, वार्ड क्र. 49 अंतर्गत अगारखार में 20 लाख रूपये की लागत से सी.सी.रोड का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 50 अंतर्गत अयोध्यापुरी में (डॉ. धारिया के घर से द्वारिका साहू एवं दिनेश लाल साहू के घर से मोहन लाल साहू के घर तक 12 लाख रूपये की लागत से नाली एवं सी.सी. रोड का निर्माण कार्य,  वार्ड क्र. 51 अगारखार बस्ती में विश्वनाथ घर के पास से प्राथमिक शाला तक 08 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 51 शिव नेताम के घर के समीप से प्रदीप सिंह एवं संतराम घर से अनूप सोनी के घर तक 11 लाख 79 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 51 में 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 51 लाटा अंतर्गत  पुरूषोत्तम घर से चन्द्र कुमार साहू के घर के पास तक एवं अजय पवन घर से रूपरतन सिंह घर तक 12 लाख 76 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोर्ड एवं नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 52 खाद्य बस्ती में मुकेश केंवट हाउस से रेलवे पुलिया तक 53 लाख 09 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 53 में नदियाखंड, प्रगतिनगर एवं स्वीपर बस्ती में 11 लाख 99 हजार रूपये की लागत से सी.सी. पहुंच मार्ग एवं नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 55 बलगी कालोनी के गायत्री मंदिर परिसर के पास 05 लाख रूपये की लागत से मंच निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 55 शिव मंदिर के पास 10 लाख रूपये की लागत से मंच निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 55 अंतर्गत पुराना बस्ती जुनापारा में नागाचुंवा तक 25 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य एवं वार्ड क्र. 21, 40, 45, 46 व 67  के पांच स्थानों में 24 लाख 97 हजार रूपये की लागत से सार्वजनिक ओपनजिम की स्थापना कार्य का भूमिपूजन किया गया।
बालको जोन के इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन- नगर पालिक निगम कोरबा के बालको जोनांतर्गत 17 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड क्र. 36 नया रिसदा भदरापारा चन्द्रा समाज भवन के पास अमर सिंह चन्द्रा के घर के पास वाली गली में 20 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 34 चेकपोस्ट के पास सामुदायिक भवन के चारों ओर 10 लाख 86 हजार रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं अमरंिसंह होटल के पास नाली एवं रोड मरम्मत कार्य, वार्ड क्र. 35 सामुदायिक भवन के पीछे मंदाकिनी त्रिपाठी के घर होते हुए मुकेश के घर के आगे विनय महाराज घर से मंदिर तक 11 लाख 84 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड व मरम्मत कार्य, वार्ड क्र. 36 भदरापारा के विभिन्न स्थानों में 10 लाख 80 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 37 अंबेडकर चौक के पास 11 लाख  68 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली निर्माण एवं रोड का मरम्मत कार्य, वार्ड क्र. 39 आजादनगर में आंगनबाड़ी के समीप 11 लाख 84 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 40 नेहरूनगर में 09 लाख 85 हजार रूपये की लागत से मुक्तिधामों का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य, वार्ड क्र. 40 नेहरूनगर परसाभांठा क्र. 01 के विभिन्न स्थानों में 11 लाख 83 हजार रूपये की लागत से सी.सी.नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 41 में शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण एवं शिव शंकर राठौर घर से कोसले घर तक 11 लाख 81 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली निर्माण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 42 रूमगरा में शिवनगर  दुर्गा पंडाल से पार्षद घर विद्युत ट्रांसफार्मर से सीताराम राठौर घर तक 11 लाख 72 हजार रूपये की लागत से रोड मरम्मत एवं नया शांतिनगर के गलियों में सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 34 लालघाट मुंडापारा में 04 लाख रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 39 बालको के छठघाट के पास 10 लाख रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट से पैदल पथ का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 41 बालको आदर्श सतनाम समिति के पास 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन में अतिरिक्त विकास कार्य, वार्ड क्र. 34 बेलगिरी बस्ती में 02 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक मंच में जीर्णोद्धार एवं अन्य सुविधाओं का विकास कार्य, वार्ड क्र. 37 डुग्गूपारा बस्ती में केशव भवन के पास 06 लाख रूपये की लागत से विकास कार्य, वार्ड क्र. 42 नेहरूनगर पी.एच.सी. से राजाराम जांगडे हाउस, गंगाराम दुकान से सामुदायिक भवन, अंसारी हाउस से बडा नाला चित्रबहादुर हाउस से भरानंद हाउस, गणेशराम शर्मा हाउस से मुन्ना हाउस तक 39 लाख 60 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली निर्माण एवं 34 पुराना रिसदा में 37 लाख 20 हजार रूपये की लागत से सी.सी.रोड और पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
कोसाबाड़ी जोन के इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन- नगर पालिक निगम कोरबा के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत 17 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड क्र. 33 अंतर्गत संतोष सोनवानी के घर से संतोषी मंदिर तक 12 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 33 रामपुर में बालिका गृह के पास 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन में अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य, वार्ड क्र. 33 रामपुर बस्ती ठाकुरदिया देव स्थल के पास 05 लाख रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 33 रामपुर बस्ती ठाकुरदिया देव स्थल के पास 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन  अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य, वार्ड क्र. 33 में 30 लाख रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 33 में 10 लाख रूपये की लागत से कंवर सामुदायिक भवन रामपुर कोरबा में अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य, वार्ड क्र. 33 अंतर्गत जफर अली के घर से जोगन्द्र घर तक एवं पीला यादव घर से प्रदीप साहू के दुकान तक 20 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोर्ड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 32 में मुक्तिधाम से डिंगापुर तक 43 लाख 27 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं कलवर्ट का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 32 रिसदी में संजय बरेठ के घर से आर.पी.साहू के घर तक 12 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 32 में 05 लाख रूपये की लागत से चबूतरा का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 32 डिंगापुर क्र. 02 संस्कार भारती स्कूल के पास 05 लाख रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य, राठिया समाज रिसदी में सामुदायिक भवन के पास 07 लाख रूपये की लागत से अहाता निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 32 में रिसदी के स्कूल मोहल्ला में 05 लाख रूपये की लागत से मंच निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 32 रिसदी के ओम शांति मोहल्ला में 05 लाख रूपये की लागत से मंच निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 32 डिंगापुर संस्कार स्कूल के सामने ट्रांसफार्मर के पास 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 32 ओम फ्लैट्स के पास टैगोर घर तक 05 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 31 झगरहा में नत्थूलाल घर से रखियापारा तक 16 लाख 50 हजार रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क व आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 31 खरमोरा सुनील यादव के घर से माहेश्वरी घर तक 12 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 31 खरमोरा सामदुायिक भवन में 10 लाख रूपये की लागत से अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य, वार्ड क्र. 31 सामुदायिक भवन झगरहा में 05 लाख रूपये की लागत से अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य, वार्ड क्र. 29 कोसाबाड़ी के पोड़ीबहार में 62 लाख 56 हजार रूपये की लागत से बी.टर्ी.रोड का निर्माण कार्य (कोसाबाड़ी मेन रोड से पोड़ीबहार चौक तक), वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार क्षेत्रांतर्गत नर्सिंग गंगा कालोनी के समीप 10 लाख 76 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 29 कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत पोड़ीबहार एस.एल.आर.एम.सेंटर में 14 लाख 98 हजार रूपये की लागत से एरोबिक कम्पोस्टिंग शेड का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 29 में खरमोरा प्रवेश द्वार से ट्रांसफार्मर तक 01 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं तीन बाक्स का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 29 में पोड़ीबहार नीचे मोहल्ला में 16 लाख रूपये की लागत से नया सामुदायिक भवन के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं वार्ड क्र.  29 पोड़ीबहार में सामुदायिक भवन के पास 25 लाख रूपये की लागत से हमर क्लीनिक भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
कोरबा जोन के इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन- नगर पालिक निगम कोरबा के कोरबा जोनांतर्गत 01 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड क्र. 01 श्याम मंदिर में डोम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, मस्तुल सिंह कंवर, प्रदीप जायसवाल, सुनील पटेल, रोपा तिर्की, पार्षद पुष्पा-देवीदयाल सोनी, बुधवारसाय यादव, फिरतराम साहू, ज्वाला प्रसाद (गोलू पाण्डेय, पुष्पा देवी कंवर, कविता नारायण सिंह ठाकुर, अरूण वर्मा, विजय साहू, एल्डरमेन आरिफ खान, रेखा त्रिपाठी, पुरानदास, मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल, उषा तिवारी, बी.एन.सिंह, सुधीर जैन, कुसुम द्विवेदी, प्रेमलता मिरा, राजेन्द्र सिंह, अंतराम प्रजापति, सुरज महंत, उषा जायसवाल, बिसाहू दास, सीमा कुर्रे, आनंद पालीवाल, संजय कंवर, संजय जायसवाल, राजेन्द्र तिवारी, सुबोध शुक्ला, विनोद अग्रवाल, बद्री वस्त्रकार, सौरभ अग्रवाल आदि के साथ वार्डो के नागरिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×