General

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एसपी ऑफिस जीपीएम में आयोजित किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

कार्यक्रम में सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को त्वरित मेडिकल सहायता दिलाने वाले और अनुशासित गणेश उत्सव समितियों को दिया गया गुड समैरिटन अवार्ड

कलेक्टर और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर जीपीएम पुलिस विभाग के प्रयास से संचालित एक अतिरिक्त एंबुलेंस को जनकल्याण हेतु किया रवाना

जिले के कलेक्टर, एसपी समेत अधिकारियों जनप्रतिनिधियों और छात्र छात्राओं ने एक साथ किया वृक्षारोपण देश के प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर संचालित बृहद वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के एसपी ऑफिस परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी मंचासीन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वागत इंडोर हाउसप्लांट भेंट कर की गई।स्वागत उद्बोधन में जीपीएम एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने कहा ” एक पेड़ मां के नाम अभियान, मां के निःस्वार्थ प्रेम और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर संचालित इस महाभियान का सभी नागरिक हिस्सा बने और वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दें”

उद्बोधन की कड़ी में जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कहा

“एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मातृ शक्ति के सम्मान हेतु पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाएं । हमारे जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जो बिना पर्यावरण का संरक्षण किए संभव नहीं है।”

मिला गुड समैरिटन अवार्ड

इस वर्ष गणेश उत्सव दौरान जिन समितियों ने पारंपरिक तरीके से विसर्जन कार्यक्रम कर पुलिस विभाग को माननीय न्यायालय और शासन की लाउडस्पीकर संबंधी गाइडलाइंस का पालन कराने में सहयोग किया और स्वयं भी अनुशासन का परिचय दिया उन समितियों के सदस्यों को अच्छे नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के फलस्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र और गुड समैरिटन अवार्ड दिया गया।

साथ ही दिनांक 18 सितंबर को दुर्घटना में घायल हुए एक बालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में पुलिस का सहयोग करने वाले ग्राम कुदकाई निवासी राहुल विश्वकर्मा को भी गुड समैरिटन अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिले के खिलाड़ियों को स्केटिंग की कोचिंग देकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु निखारने वाले कोच मनीष सिंह को भी गुड समैरिटन अवार्ड से सम्मानित किया गया।सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जीपीएम पुलिस द्वारा पूर्व से संचालित एंबुलेंस को अपग्रेड करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मदद से नर्स और आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों से लैस करवाकर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर जिले के सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर एक अतिरिक्त एंबुलेंस जनकल्याण हेतु रवाना किया।इस महाभियान में जनप्रतिनिधियों में तीरथ बडगैय्या, नीरज जैन जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड, कल्लू सिंह राजपूत, महेंद्र सोनी, मुकेश दुबे, तपस शर्मा, मनीष श्रीवास समेत जिले के विद्यालयों के कई छात्र छात्राएं और शिक्षकगण ने भी सामूहिक वृक्षारोपण किया ।कार्यक्रम के आयोजन में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, डीएसपी दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी, डीएसपी श्याम सिदार , रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, एएसआई नवीन मिश्रा और एसपी ऑफिस से महेंद्र गुप्ता, संजय सिंह मुख्य भूमिका में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×