General
घर के छत से गिरकर हुआ घायल, डायल 112 मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामभांठा में एक व्यक्ति घर के छत से गिर कर घायल हो गया, जिसको डायल 112 की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी इतवार सिंह कोरबा पिता ठूठा कोरवा उम्र 25 वर्ष रात के समय पर अपनी छत पर सोया हुआ था इस बीच शराब के नशे में इतवार सिंह पेशाब करने जमीन समझ कर आगे बढ़ा जिससे वह छत के निचे गिर गया, जैसे उसे सर एवं नाटक गंभीर चोट आई है।
उक्त घटना की सूचना ग्राम के पंच द्वारा डायल 112 की दी गई सूचना प्राप्त करते ही डायल 112 से आरक्षक बसंत पटेल 847 एवं चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले त्वरित रूप से मौके पर पहुंचे घायल पहाड़ी कोरवा को उपचार हेतु 108 की मदद से इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय भिजवाया गया ।