घुड़देवा में रक्त योद्धा युवा संगठन के द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान कैंप
कोरबा जिले के बाँकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत घुड़देवा के सामुदायिक भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त योद्धा युवा संगठन कोरबा के द्वारा कराया गया। शिविर में कुल 57 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया,रक्तदान करने वालों में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुई। पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में भी ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर अयोजनकर्ता आदिल ख़ान ने कहा की — रक्तदान महादान कहा गया है इसी कड़ी में आज हमारे द्वारा घुड़देवा में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें बाँकी मोंगरा थाना टीआई उषा मैम,पार्षद पवन गुप्ता,एल्डरमैन परमानन्द सिंह,युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास,ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास एव सबरिया पिए कृपाराम साहू, मुख्य रूप से उपास्थित रहे…..!
संवेदना ब्लड बैंक कोरबा एवं अमन सिंह राजपूत,सूरज कुमार, शुभम महंत,गणेश भगत ,संजू कंवर,जय कंवर, गुलशन दीप ,आशु ,अतुल ,अंशु के मेहनत से रक्तदान शिविर आयोजित की गई थी। आयोजन योजन के दौरान बाँकीमोंगरा क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित हुए एव रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया