ग्राम पंचायत बोईदा के शासकीय भूमि पर अवैध बेजा कब्जा, सरपंच ने की तहसीलदार से शिकायत
हरदीबाजार – ग्राम पंचायत बोईदा में शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया है। तहसीलदार को सरपंच द्वारा शिकायत पत्र दिया गया।जिस बेजा कब्जा हटाने की लिखित शिकायत अनेकों बार एसडीएम, तहसीलदार को यहां की सरपंच द्वारा करने के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और कार्यवाही के अभाव में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। बोईदा सरपंच हेमलता जगत ने बताया कि ग्राम में प्रस्तावित शासकीय भूमि पर जगह – जगह अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करा लिया गया है। शासकीय भवनों के सामने, स्कूल खेल मैदान के आसपास, विद्युत सबस्टेशन के आने – जाने वाले रास्ते, बाजार के लिए व धान खरीदी केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि पर गांव के लोगों द्वारा बड़े तादाद पर अवैध कब्जा कर मकान,बाड़ी बना लिया गया है। जिसके कारण अनेक शासकीय निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। वहीं अवैध कब्जाधारियों की देखा-देखी अन्य लोगों की नजर भी शासकीय भूमि पर जा टिकी हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिस अतिक्रमण हटाने हेतु उनके द्वारा एसडीएम, तहसीलदार को अनेकों बार लिखित आवेदन दिया जा चुका है किंतु अधिकारियों ने इस दिशा पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने में अब तक कोई रुचि नहीं दिखाई है जिससे ग्राम बोईदा की शासकीय भूमि पर बेधड़क अवैध कब्जा को दिनों दिन बढ़ावा मिल रहा है। अधिकारियों को इस कब्जा को लेकर कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। 8 जुन को अखबार में खबर प्रकाशित की जा चुकी है।अब देखने वाली बात यह होगी की खबर के बाद अधिकारी बेजा कब्जाधारियों पर क्या कार्यवाही करते हैं।