Crime
होली त्यौहार और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने ली क्राइम मीटिंग
सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को होली त्योहार व आगामी लोकसभा चुनाव के लिये दिये गए आवश्यक निर्देश
बुधवार को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम में सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। ये मीटिंग आगामी लोक सभा चुनाव, होली त्यौहार और रमजान महीना को ध्यान में रखते हुए ली गई थी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में पेंडिंग अपराध, शिकायत, मर्ग और चालान और विवेचना का स्तर उन्नयन करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे नशा, जुआ, सट्टा, कबाड़ और डीजे एवं ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण कर कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।