कोरबा – शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार,दीपका महाविद्यालय, शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकीमोगरा में नव प्रवेशित छात्र -छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा,विशिष्ट अतिथि मुकेश जायसवाल सभापति जनपद पंचायत पाली, रघुराज उइके पुर्व सदस्य युवा आयोग, संरपच रैनपुर मीना रविन्द्र जगत, मन्नू राठौर, शिव यादव रहे ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शिखा शर्मा ने समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर के समस्त एंबेसडर तथा छात्र छात्राओं का विधायक द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उद्बोधन के क्रम में प्राचार्य डॉ शिखा शर्मा अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की स्थापना और अब तक की विकास यात्रा को मंच पर रखा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भूमिका रखते हुए वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता व प्रांसगिकता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश जीवन की नई शुरुआत है,जहाँ विद्यार्थी अपने भविष्य की नींव तैयार करते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम में अलग-अलग विषयों से अवगत होंगे निश्चित रूप से भविष्य में हमारी शिक्षा नीति विश्व स्तर पर नई पहचान बनायेगी।
इसी क्रम में उन्होंने विधायक से एम ए की कक्षाओं के लिए शासन द्वारा पद स्वीकृति हेतु अपनी मांग रखी। ध्यातव्य है कि महाविद्यालय में एम ए स्नातकोत्तर की कक्षाएं स्ववित्तीय मद से संचालित है जिसके लिए विद्यार्थियों को अधिक राशि फीस के रूप में देनी पड़ती है। महंगी फीस होने के कारण आसपास के निर्धन छात्र छात्राएं स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। उद्बोधन के क्रम में रघुराज उइके ने बच्चों का मार्गदर्शन देते हुए उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख अध्ययन- अध्यापन करने तथा इसके अनुसार अपनी दिनचर्या सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
सभापति मुकेश जायसवाल जी ने अपने में छात्र -छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने एवं संयमित जीवन जीने की बात कही और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विधायक प्रेमचंद पटेल जी अपने उद्बोधन में भारती शिक्षा और संस्कृति की गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय के विकास तथा उनकी बुनियादी आवश्यकताओं का पूरा करने हरसंभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया।महाविद्यालय के आई क्यू एसी प्रभारी डॉ के के दुबे ने अपने उद्बोधन में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से नव प्रवेशित छात्राओं को अवगत कराना है।
छात्राएँ चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत अध्ययन करेंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्राओं को बहु संकाय अध्ययन की सुविधा प्राप्त है। शासकीय ,अशासकीय महाविद्यालय एवं विश्विद्यालय में संचालित किया जा रहा है। नव प्रवेशित छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत कराने महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर सुनैना गोरे, माइकल कुमार, राजपाल कुर्रे, सिद्धि, शालिनी राठौर, पुष्पेन्द्र कुमार,आशीष नामदेव, सोनिया को एंबेसडर के रुप में चयनित किया गया।
तत्पश्चात महाविद्यालय के ग्रंथपाल अशोक मिश्रा जी ने विद्यार्थियों को लायब्रेरी में उपलब्ध सुविधाएं तथा लायब्रेरी की नियमावली से अवगत कराया। डॉ अनिल पांडेय ने अपने उद्बोधन में अर्थशास्त्र विषय की उपयोगिता और उपादेयता पर अपने विचार छात्र छात्राओं के समक्ष रखा। सहायक प्राध्यापक शिव कुमार दुबे ने महाविद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए गत वर्ष की खेल उपलब्धियों से अवगत कराया।अखिलेश पांडे जी ने महाविद्यालय के एनसीसी एनएसएस की जानकारी देते हुए इससे होने वाले लाभ और प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी।
गणित के सहायक प्राध्यापक विक्रम यादव ने बच्चों को प्राप्त होने वाली विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं तथा उसकी नियमावली के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत क्रेडिट सिस्टम ,मूल्याकंन पद्धति वैल्यू एडड कोर्स, जनरल इलेक्टिव कोर्स आदि की विस्तृत और महत्वपूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं को दी।
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पांडे ने किए व आभार प्रदर्शन डॉ.अनिल पांडे ने किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, महाविद्यालय के अधिकारी- कर्मचारी, एवं नव प्रवेशित छात्राएं उपस्थित थीं।