General
हरदीबाजार प्रेस क्लब के संरक्षक बने डॉक्टर विजय राठौर…
राजू राठौर हरदीबाजार:- हरदीबाजार प्रेस की मासिक बैठक प्रेस क्लब भवन में संपन्न हुई,इस बैठक में प्रेस क्लब में कुछ अहम विषयों पर चर्चा विमर्श किया गया । वहीं लम्बे समय से चले आ रहे, सरंक्षक व आमंत्रित सदस्य में बदलाव करते हुए,सर्व सम्मति से डाक्टर विजय राठौर को हरदीबाजार प्रेस क्लब का संरक्षक बनाया गया है, डाक्टर विजय राठौर के सरंक्षक बनने से प्रेस क्लब में नई ऊर्जा के साथ प्रेस क्लब को मजबूती भी मिलेगी।
बैठक में अध्यक्ष बाबूराम राठौर, उपाध्यक्ष निलेंद्र राठौर, सचिव राजाराम राठौर, कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, सहसचिव सुरेंद्र राठौर, आमंत्रित सदस्य जगदीश अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद राठौर उपस्थित रहे।